ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

CISF Constable Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, PET से मेडिकल तक ऐसे होगा सिलेक्शन

CISF ने ट्रेड्समैन कांस्टेबल के 1048 पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। आवेदन 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक किए जा सकते हैं। योग्यता 10वीं पास और आईटीआई है। चयन PET/PST, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट से होगा।

CISF Constable Recruitment 2025

05-Mar-2025 08:35 AM

By First Bihar

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने ट्रेड्समैन कांस्टेबल 1048 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cif.gov.in के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है।


इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, आईटीआई रेस्टोरेंट मालिक को संबंधित ट्रेड में हिस्सा दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष है। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच होना चाहिए। एससी, एसटी (ST) और ओबीसी (OBC) को सरकारी आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, एसबीएम और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 100 रुपये है। एससी (SC), एसटी (ST) और सभी महिलाओं को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट नेटवर्क या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।


सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 में चार चरणों में चयन होगा। पहले चरण में फिजियोलॉजिकल इक्विपमेंट टेस्ट (पीईटी) और स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) होगा। इस चरण में मासूम की लंबाई, वजन और छाती के मापदंड की जांच की जाएगी। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग लिपिस्टिक टेस्ट होंगे। इसके बाद दूसरे चरण में ट्रेड टेस्ट होगा। जिसमें बेजुबानों की टेक्निकल एसोसिएट परीक्षा होगी। संबंधित ट्रेड में उनके कौशल का आकलन किया जाएगा। तीसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा ओएमआर शीट या कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) होगी। इसमें जनरल कॉलेज, मैथ्स, रीजनिंग और ट्रेड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट होगा, जिसमें प्रतियोगी की फिटनेस की जांच की जाएगी। मेडिकल में पास होने वाले फाइनलिस्ट मेरिट लिस्ट में शामिल किए जाएंगे।


सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर आवेदन करें। नामांकन के लिए ईमेल और मोबाइल नंबर का उपयोग करें। लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। यदि लागू हो, तो आवेदन शुल्क ऑफ़लाइन भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।


CISF में कांस्टेबल के रूप में सरकारी नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है। अगर आप 10वीं पास हैं और तैराकी में फिट हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें और अपने सपने को आकार दें!