Bodh Gaya election result : बोध गया से आरजेडी को राहत, कुमार सर्वजीत की 881 वोटों से जीत; तेजस्वी के लिए राहत बिक्रम से चुनाव जीतने के बाद बोले सिद्धार्थ सौरव, कहा..ऐसा प्रचंड जीत कभी मिला था जी, तेजस्वी अब दूध दुहने का काम करेगा Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के रूझानों से पड़ोसी राज्य की सियासत गरमाई, अखिलेश यादव ने बताया क्यों हुई महागठबंधन की दुर्गति Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के रूझानों से पड़ोसी राज्य की सियासत गरमाई, अखिलेश यादव ने बताया क्यों हुई महागठबंधन की दुर्गति Bihar Election Results 2025: दानापुर सीट से राम कृपाल यादव चुनाव जीते, रीतलाल की करारी हार; औपचारिक ऐलान बाकी Bihar election 2025 : कोई जीते कोई हारे विधानसभा में इतने भूमिहार विधायक की जगह फिक्स;जानिए कौन सी सीट से मिल रही जीत Bihar Election Result: अनंत सिंह की दूसरी सबसे बड़ी जीत, दुलारचंद हत्याकांड के बाद इलाके में इस चीज की हो रही थी चर्चा? बिहार चुनाव 2025: गया टाउन से बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार 20 हजार वोटों से विजयी, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल Kuchaikot Election Result : कुचायकोट से जेडीयू की बड़ी जीत: अमरेंद्र कुमार पांडे ने 23,632 मतों से हासिल की जीत Bihar Election Result 2025: नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से आया चुनावी रिजल्ट, BJP के प्रत्याशी संजय पांडे ने दर्ज किया जीत
14-Nov-2025 12:57 PM
By First Bihar
Bihar Election Results : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग जारी है। सुबह से आ रहे रुझानों ने राज्य की राजनीतिक तस्वीर को लगभग साफ कर दिया है। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बड़ी बढ़त बना ली है और सरकार बनाने की स्थिति में दिखाई पड़ रही है। जिसे देखकर एनडीए कार्यकर्ता गदगद हैं। एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
एनडीए के तमाम दलों के दफ्तर के आगे जीत का बैनर लगने लगा है। इसी क्रम में जेडीयू दफ्तर के बाहर भी जीत का पोस्टर लग चुका है। जेडीयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पटना जिला प्रभारी राकेश कुमार चंद्रवंशी ने यह बैनर लगाया है। नीतीश कुमार की फोटो के साथ-साथ संजय झा, ललन सिंह, विजेन्द्र यादव, श्रवण कुमार, मनीष कुमार, अशोक चौधरी, चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, उमेश कुशवाहा सहित अन्य जेडीयू नेताओं का फोटो लगाया गया है।
तीर का निशान के साथ जीत की बहुत-बहुत बधाई दी गयी है। रूझान में 197 सीट पर एनडीए आगे है, तो वही महागठबंधन 41 सीट पर आगे है। बिहार में एक बार फिर भारी बहुत से एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है। मुंगेर,मधुबनी,रोहतास, जहानाबाद,जमुई और सुपौल में कौन किससे आगे है देखिये...
मुंगेर
====================
7th Round
==========
- भाजपा के कुमार प्रणय 9968 मतों से आगे
- भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय को 27126 एवं राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी को 17158 मत प्राप्त हुआ.
- ===============
जमालपुर
=====================
7th Round
=========
जनता दल यु के प्रत्याशी नचिकेता 9826 मतों से आगे हैं.
नचिकेता को कुल 25513 मत मिले. जबकि IIP प्रत्याशी नरेंद्र कुमार को 15687 तथा निर्दलीय प्रत्याशी शैलेश कुमार को 4054 मत प्राप्त हुआ.
: मधुबनी
राजनगर से बीजेपी के सुजीत पासवान 13 वां 23156 वोट से आगे,
झंझारपुर से बीजेपी के नीतीश मिश्रा 8 वां 24000 वोट से आगे,
बेनीपट्टी विधानसभा से 7 वां राउंड के बाद विनोद नारायण झा 8741 उम्मीदवार मत से आगे,
लौकहा विधानसभा से 9 वां राउंड के बाद 4198 जेडीयू उम्मीदवार सतीश कुमार शाह आगे चल रहा है,
बाबूबरही विधानसभा से 8 वां जदयू उम्मीदवार मीणा कामत 8782 मत से आगे
बिस्फी विधानसभा 7 वाँ राउंड राजद के आसिफ अहमद 3582 मत से आगे
फुलपरास विधानसभा 11 वां के बाद 5034 मत से जदयू के शीला मंडल उम्मीदवार आगे
खजौली विधानसभा से 7 वां अरुण शंकर प्रसाद 9173आगे,
हरलाखी विधानसभा 7 वां जेडीयू से सुधांशु शेखर 10374 आगे ,
चकाई विधानसभा से 13वां राउंड में 4400 वोट से आगे है सावित्री देवी
रोहतास
दिनारा विधानसभा क्षेत्र के RLM प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह 3248 वोट से आगे।
जमुई विधानसभा क्षेत्र से 10वें राउंड की समाप्ति के बाद श्रेयसी सिंह 22558 वोटो से आगे चल रही हैं
झाझा विधानसभा क्षेत्र से 9 राउंड की समाप्ति पर दामोदर रावत जयप्रकाश नारायण यादव से 6715 मतों से आगे हैं
सुपौल
त्रिवेणीगंज से जदयू के सोनम रानी 6030 वोट से आगे, 12 वां राउंड
सोनम रानी- 31119
राजद के संतोष कुमार- 42917
सुपौल से जदयू के विजेंद्र प्रसाद यादव 7921 वोट से आगे, 8 वां राउंड
विजेंद्र प्रसाद यादव - 31119
कांग्रेस के मिन्नत रहमानी - 23198
जहानाबाद
जहानाबाद विधानसभा से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी 1058 वोट से 15 बे राउंड में आगे
राजद प्रत्याशी राहुल कुमार पीछे
घोसी विधानसभा से भाकपा माले के प्रत्याशी रामबली प्रसाद यादव 6748 वोट से 8 बे राउंड में आगे।
जदयू प्रत्याशी ऋतुराज कुमार पीछे।
मखदुमपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी 8 बे राउंड में 2479 वोट से सूबेदार दास आगे।
लोजपा प्रत्याशी रानी कुमारी पीछे
