ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR LAND : बिहार के जमीन मालिक ध्यान से पढ़ लें यह खबर, नहीं किया यह काम तो बढ़ जाएगी परेशानी; सर्व को लेकर नया आदेश जारी होली की तैयारी में जुटे शराब तस्कर, हरियाणा नंबर Škoda कार से विदेश शराब की बड़ी खेप बरामद बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: तेल-डालडा के थोक विक्रेता सहित 2 लोगों को मारी गोली, इलाके में दहशत Bihar Weather Update: बिहार में प्री-मानसून सीजन...इस दिन 13 जिलों में बारिश की संभावना, आज इन 29 जगहों पर हुई वर्षा PMCH Run For Good Health: स्वस्थ जीवन के लिए हजारों डॉक्टर्स और पूर्व छात्र दौड़े बिहार में अपराधी बेलगाम: खटाल से दूध लेकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना India vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025: भारत की जीत के लिए बाबा गरीबनाथ मंदिर में विशेष पूजा Nitish Kumar को इतना डर: अपने वार्ड में CM के कार्यक्रम में पहुंचे पार्षद को पुलिस ने धक्के मार कर निकाला, शिलापट्ट पर था नाम फिर भी जलील हुए वैशाली में नाव हादसा: सेल्फी लेने के चक्कर में 6 बच्चे डूबे, 2 की लाश बरामद CO Shreya Mishra Video Viral: 'थोड़ा बढ़ा के दीजिए...'! महिला CO का घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल...तब सरकार ने किया था सस्पेंड, अब इस शर्त के साथ हुए निलंबन मुक्त

भारत के इस राज्य में शराब पर बैन खत्म? जल्द मिल सकती है शराब की बिक्री की अनुमति, सरकार ने किया ऐलान

मिजोरम में शराब पर लगे प्रतिबंध को लेकर अहम संकेत सामने आए हैं। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि वह शराब और बीयर की बिक्री को रेग्युलेट करने के लिए शराबबंदी कानून में संशोधन करने की योजना बना रही है।

Liquor Ban

23-Feb-2025 05:10 PM

मिजोरम में शराब नीति के इस बदलाव के बाद राज्य में शराब और बीयर की बिक्री पर कुछ सीमा और नियंत्रण लागू किया जाएगा, लेकिन शराब पर पूर्ण प्रतिबंध हटाने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। राज्य के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने शुक्रवार (21 फरवरी) को यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मिजोरम में शराब की बिक्री पर एक नया दृष्टिकोण अपनाया जाएगा, जिसमें बिक्री को नियंत्रित किया जाएगा, जिससे राज्य में शराब और बीयर के व्यापार को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा।

मिजोरम में शराबबंदी कानून 2019 में लागू हुआ था, जिसके तहत राज्य में शराब की बिक्री, मैन्युफैक्चरिंग और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था। इस कानून ने वाइन और बीयर की बिक्री को भी निषिद्ध कर दिया था, लेकिन 2022 में सरकार ने स्थानीय अंगूर उत्पादकों के विरोध के बाद अंगूरों से वाइन बनाने और उसकी बिक्री की अनुमति दी थी।

मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा कि "हम शराब पर प्रतिबंध हटाने का कोई इरादा नहीं रखते, लेकिन शराब और बीयर की बिक्री को रेग्युलेट करने के लिए हम इस कानून में बदलाव करेंगे।" उनका कहना था कि सरकार चालू बजट सत्र के दौरान शराबबंदी कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक पेश करेगी, जो मिजोरम में शराब की बिक्री को नियंत्रित करेगा और इसे एक ठोस ढांचे में लाएगा।

मिजोरम सरकार ने न केवल शराब की बिक्री पर विचार किया है, बल्कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र को भी नया आयाम देने की तैयारी की है। 21 फरवरी को राज्य विधानसभा में मंत्री पी लालरिनपुई ने यह भी ऐलान किया कि राज्य सरकार आइजोल में स्थित चल्तलंग पर्यटक लॉज को 5 स्टार होटल में बदलने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम मिजोरम में बेहतर होटल्स की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उठाया जा रहा है, ताकि राज्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके।

पिछले साल नवंबर में भी लालरिनपुई ने कहा था कि राज्य को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों की मेज़बानी के लिए उच्च गुणवत्ता वाले 5 स्टार होटल्स की सख्त जरूरत है। इसके बाद सरकार ने चल्तलंग टूरिस्ट लॉज के प्राइवेटाइजेशन का निर्णय लिया है। अब इस लॉज को निजी एजेंसियों को सौंपने के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे, ताकि इसे 5 स्टार होटल के रूप में विकसित किया जा सके।

मिजोरम में शराब की बिक्री से लेकर पर्यटन क्षेत्र में सुधार की ये योजनाएं राज्य के सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखती हैं। शराब पर प्रतिबंध में ढील देने से जहां राज्य के राजस्व में इजाफा हो सकता है, वहीं मिजोरम को एक नया पर्यटन केंद्र भी बन सकता है। साथ ही, शराब की बिक्री पर नियंत्रण से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि समाज पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

राज्य में शराब की बिक्री से जुड़े इस बदलाव के बाद मिजोरम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें रोजगार के अवसर बढ़ सकते हैं और राज्य के विकास में तेजी आ सकती है। हालांकि, यह बदलाव समाज में शराब की खपत पर भी असर डालेगा, जिससे यह देखना अहम होगा कि सरकार इसे किस तरह नियंत्रित करती है।