ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 28 साल पुराने केस में SHO और IO को पटना हाई कोर्ट ने किया तलब, 18 वर्षों तक थाने में दबाए रखा था कुर्की का आदेश Bihar News: 28 साल पुराने केस में SHO और IO को पटना हाई कोर्ट ने किया तलब, 18 वर्षों तक थाने में दबाए रखा था कुर्की का आदेश RSS Mohan Bhagwat : नरेंद्र मोदी के बाद अगला पीएम कौन? मोहन भागवत ने साफ किया जवाब; जानिए किस नेता के नाम की हुई चर्चा Bihar News: ट्रैफिक ई-चालान का पैसा जमा कराने को लेकर नई कोशिश, गृह विभाग ने ADG ट्रैफिक को भेजा सुझाव, जानें... Bihar government : बिहार सरकार और NSE युवाओं को सिखाएगा कैपिटल मार्केट और ट्रेडिंग, MoU पर हुए हस्ताक्षर Bihar Crime News: बिहार में हत्या की सनसनीखेज वारदात, प्राइवेट पार्ट कुचला और आंखें फोड़ डाली; बदमाशों ने शख्स को दी खौफनाक मौत Bihar Crime News: बिहार में हत्या की सनसनीखेज वारदात, प्राइवेट पार्ट कुचला और आंखें फोड़ डाली; बदमाशों ने शख्स को दी खौफनाक मौत BSSC recruitment : BSSC गृह विभाग लिपिक भर्ती 2025 रिजल्ट घोषित, 297 अभ्यर्थी हुए सफल; जानें अब क्या है आगे की प्रक्रिया Bihar News: पटना हाई कोर्ट के फैसले को SC में चुनौती देगी SVU, बिहार की इस अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के FIR को बहाल करने की मांग Bihar News: पटना हाई कोर्ट के फैसले को SC में चुनौती देगी SVU, बिहार की इस अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के FIR को बहाल करने की मांग

हाजीपुर में अपहरण निकला प्रेम-प्रसंग का मामला: लड़की बोलीं..अपनी मर्जी से किया अमन के साथ शादी, दादी ने दबाव में आकर दर्ज कराया FIR

हाजीपुर में दादी द्वारा दर्ज अपहरण केस की जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। युवती ने वीडियो जारी कर बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी अमन के साथ देवघर में शादी कर चुकी है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

बिहार

09-Dec-2025 08:28 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में एक दादी ने अपनी पोती की अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें दादी सुमित्रा देवी यह आरोप लगाया था कि उनकी पोती का अपहरण गन पॉइंट पर किया गया है। लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला की यह प्रेम-प्रसंग का मामला है। अब लड़की का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही है कि मैं अपनी मर्जी से आई हूं और अपने प्रेमी अमन के साथ देवघर मंदिर शादी कर चुके हैं। 


दरअसल बीते 08 दिसंबर को हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव निवासी सुमित्रा देवी ने अपनी 22 वर्षीया पोती मधु कुमारी के अपहरण का केस थाने में दर्ज कराया था। सुमित्रा देवी ने पुलिस से बताया था कि 10 की संख्या में आए अपराधियों ने शराब बेचने का आरोप लगा खुद को पुलिस बता घर खुलवाने की कोशिश की थी। जब परिवार के लोगों ने घर का दरवाजा नहीं खोला,तो बदमाशों ने खिड़की तोड़कर घर में घुस गए। जिसके बाद उनकी पोती मधु का उठाकर अपने साथ ले गये। सुमित्रा देवी ने यह भी बताया था कि परिवार के सभी सदस्यों को गन पॉइंट पर लिया गया था।


उधर जिस लड़की के अपहरण का केस दर्ज कराया गया था, वो अपने प्रेमी अमन के साथ 265 KM दूर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैधनाथ धाम मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली। शादी का वीडियो भी सामने आया है। मधु ने वीडियो बनाते हुए कहा कि मुझे किसी ने अपहरण नहीं किया है। मैं खुद अपनी मर्जी से अमन के साथ आई हूं और शादी कर ली हूं। लेकिन मुझे किसी से शिकायत नहीं है, लेकिन मेरी दादी ने गांव वालों के दबाव में आकर मेरे पति अमन के परिवार वालों पर एफआईआर दर्ज करवा दिया है। जो बिलकुल गलत और बेबुनियाद है। 


इस मामले पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार का कहना है कि सदर थाने में एक प्राथमिक कल दर्ज की गयी थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि गन पॉइंट पर एक युवती का अपहरण घर में घुसकर बदमाशों ने कर लिया है। लड़की की दादी के बयान के आधार पर जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो मामला प्रेम-प्रसंग का निकलकर सामने आया। वही अब लड़की ने खुद एक वीडियो जारी कर कह रही है कि मैं अपनी मर्जी से आई हूं और अमन से शादी की हूं। मेरा अपहरण नहीं हुआ है। जो बात मेरी दादी कह रही है वो सब गलत है। मेरे पति और उनके परिवार को फंसाने के लिए दादी ने झूठा एफआईआर थाने में दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।