ब्रेकिंग न्यूज़

Nawada Leelabigha firing: नवादा में ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट,आपसी रंजिश में चली गोलियां, दो आरोपी गिरफ्तार Kesari Chapter 2: ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार, एडवांस बुकिंग में धमाकेदार शुरुआत; अक्षय-अनन्या की जोड़ी मचाएगी तहलका Minor girl sold by parents : कौशाम्बी में मानवता शर्मसार...माता-पिता ने बेटी का 5 लाख में किया सौदा, किशोरी ने खुद बताई आपबीती गोपालगंज में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें... Corrupt CO Bihar : बिहार सरकार के भ्रष्ट CO प्रिंस राज के घर छापेमारी में डिग्री फर्जीवाड़ा उजागर, पिता ने क्या कहा? Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दिनदहाड़े वकील के बेटे की गोली मारकर हत्या, पत्नी और बच्चों के साथ जा रहे थे हाजीपुर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह महिषौर थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव निवासी अधिवक्ता रविभूषण सिंह के बेटे शशिभूषण सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाईक से हाजीपुर जा रहे थे। तभी सोने की चेन छीनने का विरोध करने पर हत्या कर दी।

BIHAR POLICE

21-Mar-2025 02:26 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। शायद यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला वैशाली जिले के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग के उफरौल गांव के पास का है जहां एक वकील के बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से हाजीपुर जाने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। 


वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर जंदाहा मार्ग के उफ़रौल गांव के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता के बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह महिषौर थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव निवासी अधिवक्ता रविभूषण सिंह के बेटे शशिभूषण सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाईक से हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-22 स्थित अफरौल गांव के पास सुनसान स्थान पर शशिभूषण सिंह पेशाब करने लिए रूके थे। वो सड़क किनारे पेशाब कर रहे थे इधर बाइक सवार अपराधी उनकी पत्नी के गले से सोने का चेन छीनने की कोशिश करने लगे। 


तभी महिला के पति शशिभूषण सिंह वहां पहुंच गये और बदमाशों को ऐसा करने से रोकने लगे। जब शशिभूषण ने चेन छिनने का विरोध किया तब बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे वो लहुलुहान होकर वही गिर पड़े। तभी पत्नी के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शशिभूषण के कमर में गोली लगी हुई थी। आनन-फानन में घायल शशिभूषण को पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे लेकर पटना के पारस हॉस्पिटल ले गये। जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी। 


जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मां और भाई का पारस हॉस्पिटल में रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि बदमाशों ने जब शशिभूषण के कमर में गोली मारी तब राहगीरों ने इसकी सूचना देसरी थाना पुलिस को दी थी और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना की सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंची तब तक परिजन बुरी तरह घायल शशिभूषण को पटना के पारस अस्पताल लेकर रवाना हो गये। पारस में इलाज के दौरान शशिभूषण ने दम तोड़ दिया। पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तब मामले की छानबीन शुरू की गई। पटना से शव हाजीपुर दाह संस्कार के लिए लाया गया है। इससे पहले शव का पोस्टमार्टम हाजीपुर में कराया जाएगा फिर परिजनों को सौंपा जाएगा।