मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल
21-Mar-2025 02:26 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। शायद यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला वैशाली जिले के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग के उफरौल गांव के पास का है जहां एक वकील के बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से हाजीपुर जाने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर जंदाहा मार्ग के उफ़रौल गांव के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता के बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह महिषौर थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव निवासी अधिवक्ता रविभूषण सिंह के बेटे शशिभूषण सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाईक से हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-22 स्थित अफरौल गांव के पास सुनसान स्थान पर शशिभूषण सिंह पेशाब करने लिए रूके थे। वो सड़क किनारे पेशाब कर रहे थे इधर बाइक सवार अपराधी उनकी पत्नी के गले से सोने का चेन छीनने की कोशिश करने लगे।
तभी महिला के पति शशिभूषण सिंह वहां पहुंच गये और बदमाशों को ऐसा करने से रोकने लगे। जब शशिभूषण ने चेन छिनने का विरोध किया तब बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे वो लहुलुहान होकर वही गिर पड़े। तभी पत्नी के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शशिभूषण के कमर में गोली लगी हुई थी। आनन-फानन में घायल शशिभूषण को पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे लेकर पटना के पारस हॉस्पिटल ले गये। जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी।
जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मां और भाई का पारस हॉस्पिटल में रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि बदमाशों ने जब शशिभूषण के कमर में गोली मारी तब राहगीरों ने इसकी सूचना देसरी थाना पुलिस को दी थी और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना की सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंची तब तक परिजन बुरी तरह घायल शशिभूषण को पटना के पारस अस्पताल लेकर रवाना हो गये। पारस में इलाज के दौरान शशिभूषण ने दम तोड़ दिया। पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तब मामले की छानबीन शुरू की गई। पटना से शव हाजीपुर दाह संस्कार के लिए लाया गया है। इससे पहले शव का पोस्टमार्टम हाजीपुर में कराया जाएगा फिर परिजनों को सौंपा जाएगा।