ब्रेकिंग न्यूज़

सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक

सुपौल के एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर हेमंता कुमार सोनवाल की सोते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई।

bihar

11-Jan-2026 09:36 PM

By First Bihar

SUPAUL: सुपौल में एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की अचानक सोते समय हार्ट अटैक आया और कुछ देर बाद मौत हो गयी। इस घटना से एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में शोक की लहर दौड़ गयी। 


मिली जानकारी के अनुसार सुपौल के आसनपुर कुपहा स्थित सशस्त्र सीमा बल (SSB) का ट्रेनिंग सेंटर हैं। जहां तैनात सब इंस्पेक्टर 53 वर्षीय हेमंता सोनवाल की मौत हो गयी। घटना का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बताया जाता है कि शनिवार की रात में उन्होंने परिवार के साथ खाना खाया और सोने चले गये। सोते समय ही हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और दो बेटियों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


हेमंता सोनवाल असम के तीनसुकिया जिले के दमददम गांव के रहने वाले थे। वे पिछले सालभर से अपने परिवार के साथ सुपौल के आसनपुर कुपहा स्थित एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर परिसर में रह रहे थे। परिवार के साथ डिनर करने के बाद वो बेड पर सोने चले गये। इसी दौरान रात के करीब 3 बजे उनकी पत्नी उमेश्वरी सोनवाल ने पति को जगाने का प्रयास किया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पति की गंभीर स्थिति को देखते हुए पत्नी ने एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर के जवानों को इस बात की जानकारी दी। 


जवानों की मदद से तुरंत हेमंता सोनवाल को ट्रेनिंग सेंटर स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची किशनपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर परिसर में दिवंगत अधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान एसएसबी के तमाम अधिकारी, जवान और कर्मचारी मौजूद थे। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ पैतृक गांव असम के तीनसुकिया भेजा गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।