Bihar Politics: अनंत सिंह के गिरफ्तारी पर आया तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, “यह तो होना ही था, बस...” Mokama politics : जानिए अरेस्ट होने के बाद कहां रखे गए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, आज भेजे जा सकते हैं जेल Mokama Election 2025 : अनंत सिंह के गिरफ्तारी के बाद मैदान में आएगी नीलम देवी, दिल्ली से मोकामा बुलाए जाने की आ रही खबर;जानिए कितना पड़ेगा असर Bihar Election 2025: PM मोदी के रोड शो से पहले पोस्टरों और होल्डिंग से सजा पटना, NDA का चुनावी जोश बढ़ा Lalu Prasad Yadav Controversy: ‘महाकुंभ’ को फालतू बताने वाले लालू यादव ने मनाया हैलोवीन, भाजपा भड़की; कहा- "बिहार के लोगों, मत भूलो कि आस्था का मजाक...” Mokama Assembly : जानिए अनंत सिंह और दुलारचंद यादव भिडंत की एकदम सच्ची कहानी, कैसे और क्या हुआ; 'छोटे सरकार' का रोल क्यों हुआ अहम Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज भी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी Anant Singh Arrested: दुलारचंद यादव की हत्या से लेकर अनंत सिंह की गिरफ्तारी तक..., समझिए मोकामा में अदावत की पूरी कहानी Bihar Election 2025: मोकामा में प्रत्याशी समर्थक की हत्या के बाद कड़ा हुआ प्रशासन अलर्ट, अवैध हथियारों और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के दिए आदेश Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, खर्च किए जाएंगे ₹25 करोड़
01-Nov-2025 09:26 AM
By First Bihar
Bihar News: सिवान में ASI अनिरुद्ध कुमार की हत्याकांड का सिवान पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 2 महिला सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नर्तकी से प्रेम के कारण गई थी ASI की जान। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व रात्री में दरौंदा थाना में पदस्थापित दारोगा अनिरूद्ध कुमार को कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी।
जिसको लेकर एसपी मनोज तिवारी द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं उद्भदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।अनुसंधान के क्रम में गठित SIT टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार सभी अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। जाँच के क्रम में ज्ञात हुआ कि दरौंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसॉव नवकाटोला अवस्थित पिन्टु कुमार, पिता-सुदामा प्रसाद सा० -कोथुवा सारणपुर, थाना-दरौंदा, जिला सिवान के मकान में बाहर से आकर कुछ नर्तकी लोग आवासन करती थी। उक्त नर्तकियों की टीम में काम करने वाली एक महिला नर्तकी के पति इमरान अंसारी ने अपनी पत्नी को एएसआई अनिरूद्ध कुमार से मोबाईल पर मैसेज एवं बातचीत करते हुए देख लिया था, जिस कारण बीते दीपावली के दिन नर्तकी पति इमरान अंसारी, सहयोगी राहुल कुमार और एएसआई अनिरूद्ध कुमार के बीच बकझक हुई थी।
जिसके बाद नर्तकी के पति इमरान अंसारी एवं राहुल कुमार अपने अन्य सहयोगियो के साथ मिलकर एक साजिश के तहत एएसआई अनिरूद्ध कुमार को प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाकर ग्राम सिरसॉव में स्थित अरहड़ के खेत में ले जाकर धारदार हथियार से इनकी बेरहमी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।
सिवान पुलिस का कहना है कि ऐसे जघन्य अपराध में संलिप्त किसी भी अपराधी को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। कानून के अनुसार कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं इमरान अंसारी, पिता मकसूदअली अंसारी, सा० नेपालगंज, थाना-ओला फरारी, जिला-बॉकी, नेपाल।
राहुल कुमार यादव, पिता-पशुपति यादव, साकिन-पिपरा, थाना-दरौंदा, जिला-सिवान। रंजन कुमार श्रीवास्तव, पिता-मुन्ना लाल दास, साकिन-इनौली, थाना-महाराजगंज, जिला-सिवान। संदीप सिंह, पिता वशिष्ट नारायण सिंह, साकिन-पसनौली सागर, थाना-महाराजगंज, जिला-सिवान। समीर इद्रीशी, पिता-महमुद इद्रीशी, सा०-नेपालगंज बाके, थाना-बोड़ा फरारी, जिला-बाके, नेपाल।
रिपोर्टर: मनोज कुमार