ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Expressways: बिहार में एक्सप्रेसवे निर्माण को मिलेगी रफ्तार, नई सरकार ने पांच मेगा प्रोजेक्ट को दी हंरी झंडी Bihar News: रेलवे ने रद्द की बिहार की कई बड़ी ट्रेनें, इस वजह से लिया गया फैसला PATNA NEWS: PMCH में इलाज के बहाने युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर गार्ड ने की बदसलूकी; पुलिस जांच में जुटी Bihar News: NDA सरकार की बड़ी योजन, बिहार में उद्योगों का जाल बिछाने की तैयारी; जान लें क्या है पूरी खबर GOPALGANJ: हर्निया के ऑपरेशन के बाद मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप IIITM ग्वालियर ने प्लेसमेंट में मारी बाजी: 38 छात्रों को 50 लाख+ पैकेज, Google-Microsoft से ऑफर तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण, इतने रूपये लगे बनाने में Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

शादी का समारोह कुछ ही पलों में त्रासदी में बदल गया। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल एक परिवार की खुशियों को राख कर दिया, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

bihar

01-May-2025 10:54 PM

By First Bihar

SHEOHAR: शिवहर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहतरवा गांव में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा शादी का पंडाल, घर और वहां खड़ा ट्रैक्टर तक जलकर राख हो गया। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है और गांव में कोहराम मच गया है।


दुल्हन के घर में थी खुशी की तैयारियां, पलभर में सब जल गया

कहतरवा गांव निवासी सुरेश साह की बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। तरियानी छपरा से बारात आने वाली थी। पंडाल सज चुका था, खाना बनने की तैयारी चल रही थी, और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा था। लेकिन इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि पास-पड़ोस के लोग दहशत में आ गए।


आग की लपटों ने सब कुछ निगल लिया

सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग ने शादी का पूरा पंडाल, घर, फर्नीचर, कपड़े, खाद्य सामग्री, बर्तन और ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि उसे काबू में लाने के लिए अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।


अफरा-तफरी का माहौल, शादी टली

आग लगते ही शादी स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों ने जान बचाने के लिए खेतों की ओर दौड़ लगाई। शादी की सारी खुशियां पलभर में राख में तब्दील हो गईं। बारात पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।


पुलिस और प्रशासन मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना अध्यक्ष कोमल रानी मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने की प्राथमिक वजह गैस सिलेंडर ब्लास्ट को माना जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।


शिवहर के कहतरवा गांव में एक शादी का समारोह कुछ ही पलों में त्रासदी में बदल गया। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल एक परिवार की खुशियों को राख कर दिया, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से मुआवजे की उम्मीद है।