तेजस्वी से चार कदम आगे कांग्रेस: सीट शेयरिंग हुई नहीं लेकिन उम्मीदवार चुनने का काम शुरू, आज CEC की बैठक मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने SP रैंक के 5 IPS अफसरों का किया ट्रांसफऱ,लिस्ट देखें... कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन का समापन, डॉ. संजीव कुमार बने अध्यक्ष बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का किया शंखनाद बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
03-Jun-2025 08:01 AM
By First Bihar
Road Accident: शिवहर के नगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर में सोमवार रात करीब 9 बजे एक ई-रिक्शा और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर में 26 वर्षीय महिला फूलो खातून की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
शिवहर के नगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर में सोमवार रात लगभग 9 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने विपरीत दिशा से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार मीनापुर बलहा निवासी फूलो खातून (26 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग (मो. मंसूर, सब्बीर शाह, और मो. वेश) गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बीच-बचाव शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस, थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
रिपोर्ट: समीर कुमार झा, शिवहर