बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर बिहार के चुनावी रण में ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस: ओवैसी की AIMIM के साथ आईं यह दो पार्टियां, NDA और महागठबंधन से होगी सीधी टक्कर Bihar Election News : BJP में कैंडिडेट चयन को लेकर आया यह फार्मूला, 33% पुराने कैंडिडेट का नाम कटा; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC का बड़ा आदेश, एजेंसियों को जारी किए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप , Bihar Assembly Election 2025 : बाहुबली पूर्व विधायक के पत्नी बिहार की सबसे अधिक पैसे वाली नेता, जानिए सबसे गरीब का क्या है नाम Bihar Crime News: बिहार में चार दिन से लापता युवती का बोरे में मिला शव, हत्या कर फेंकने की आशंका; पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा की करती थी तैयारी Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में ग्रुप D कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी, अब इस काम के लिए 200 नहीं, मिलेंगे इतने रुपये
03-May-2025 08:09 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA; बाइक की डिक्की में यदि आप भी कोई सामान रखते हैं तो सावधान हो जाए। क्योंकि बदमाशों की नजर आपकी डिक्की पर है। ये बैंक से ही रेकी करते रहते हैं और मौका मिलते ही डिक्की खोलकर पैसा निकालकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। ताजा मामला सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है जहां शनिवार को दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज चोरी की घटना ने बाजार में हड़कंप मचा दिया। मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान गली में बाइक से घर लौट रहे मक्का व्यापारी की डिक्की से 5 लाख रुपये उचक्कों ने चुरा लिए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कैसे अंजाम दी गई वारदात
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यापारी मनीष कुमार उर्फ छोटू, निवासी हटियागाछी (वार्ड संख्या 28), शनिवार को दोपहर में बैंक ऑफ इंडिया (नवाब मार्केट शाखा, स्टेशन चौक) से 5 लाख रुपये की नकद निकासी कर अपने घर लौट रहे थे। कैश एक बैग में रखकर अपनी बाइक की डिक्की में सुरक्षित रखी थी। जब वह मुख्य बाजार होते हुए बड़ी दुर्गा स्थान गली में एक मेडिकल दुकान के सामने रुके और दवा खरीदने लगे, तभी दो बाइक सवार अज्ञात उचक्के मौके पर पहुंचे। उनमें से एक ने मौका देखकर उनकी बाइक की डिक्की खोली और उसमें रखा रुपयों से भरा बैग निकाल लिया। उचक्के आराम से बाइक पर बैठकर फरार हो गए। यह पूरी घटना बेहद सुनियोजित तरीके से महज चंद सेकंड में अंजाम दी गई। दवा खरीदने के बाद जब मनीष कुमार घर पहुंचे और बाइक की डिक्की खोली, तो बैग गायब था। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि उनके साथ बड़ी चोरी हो चुकी है। उन्होंने तत्काल सिमरी बख्तियारपुर थाना में इसकी सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा
मेडिकल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो उचक्के एक बाइक पर आते हैं। उनमें से एक व्यक्ति बाइक से उतरता है, डिक्की खोलता है और रुपये लेकर आराम से निकल जाता है। सीसीटीवी से यह भी स्पष्ट हुआ कि बैंक से निकलने के समय से ही उचक्के व्यापारी का पीछा कर रहे थे, जो घटना की पूर्वनियोजित योजना को दर्शाता है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं और अपराधियों की पहचान करने की प्रक्रिया में जुटी है। व्यापारी द्वारा थाना में अज्ञात उचक्कों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया, “सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जांच के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।