ब्रेकिंग न्यूज़

गोपालगंज में BSF जवान की मां की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया

अपराध की योजना बनाते 2 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद, तीसरा फरार

सहरसा पुलिस ने भेलवा गांव से दो अपराधियों को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। तीनों युवक आपराधिक वारदात को योजना देने के फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।

बिहार

17-Nov-2025 05:35 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया। 


पुलिस का दावा है कि तीनों युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भेलवा निवासी बसंत कुमार, सुकेश कुमार और अभिषेक कुमार वसंत कुमार के घर में बैठकर किसी गंभीर वारदात की साजिश कर रहे थे। इसी दौरान थाना प्रभारी को इस गतिविधि की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी करने पहुँची। 


छापेमारी के दौरान घर से दो युवक बसंत कुमार और सुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से देसी कट्टा तथा एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। हालांकि तीसरा आरोपी अभिषेक कुमार पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।


पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि गाँव में दहशत फैलाने और अपने प्रभाव जमाने के उद्देश्य से तीनों कट्टा को बारी-बारी दस-दस दिनों के लिए अपने पास रखते थे। उनका कहना है कि तीनों ने मिलकर ही इस हथियार की खरीदारी की थी। 


थाना प्रभारी के अनुसार, गिरफ्तार बसंत कुमार पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि फरार अभिषेक कुमार भी कई संगीन मामलों में वांछित है। पुलिस दोनों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। सुकेश कुमार की संलिप्तता भी विभिन्न मामलों में पड़ताल के दायरे में है।


गिरफ्तार दोनों युवकों से लंबे समय तक गहन पूछताछ की गई। पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, फरार अभिषेक कुमार की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।