Bihar mafia property seized : कुख्यात चुन्नू ठाकुर समेत तीन बड़े माफियाओं की संपत्ति जप्त करने का आदेश, पुलिस के प्रस्ताव पर कोर्ट ने लगाई मोहर।" Bihar Police SI Admit Card : बिहार पुलिस SI भर्ती 2025 एडमिट कार्ड कल होगा जारी, 18 और 21 जनवरी को होगी परीक्षा Bihar News: व्यापार और रोजगार के खुलेंगे नए द्वार, बिहार के इस महत्वपूर्ण फोरलेन प्रोजेक्ट पर आया बड़ा अपटेड; जानिए.. Bihar News: व्यापार और रोजगार के खुलेंगे नए द्वार, बिहार के इस महत्वपूर्ण फोरलेन प्रोजेक्ट पर आया बड़ा अपटेड; जानिए.. प्रचंड ठंड में सीएम योगी का जनता दर्शन, 150 लोगों की सुनीं समस्याएं मुंबई सोना लूट मामले में बिहार STF और क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, मुजफ्फरपुर से दो आरोपी अरेस्ट; 2.62 करोड़ के गोल्ड की हुई थी लूट JP University Online Reporting : जेपी विश्वविद्यालय की प्रतिदिन ऑनलाइन रिपोर्टिंग अनिवार्य, राजभवन हर दिन करेगा पढ़ाई की निगरानी Bihar News: जंगल सफारी के दौरान अचानक सड़क पर आ गया भालू, सैलानियों को दिखा रोमांचक नज़ारा Librarian Vacancy Bihar : 5500 पदों पर जल्द होगी लाइब्रेरियन बहाली की तैयारी, पढ़ाने की जगह रील्स बनाने पर टीचर पर होगा इस तरह का एक्शन; मंत्री का एलान Bihar Politics: कांग्रेस दफ्तर पर किसने लगा दिया BJP का झंडा? मच गया सियासी तूफान, आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी
29-Dec-2025 11:53 AM
By RITESH HUNNY
Bihar News: सरकारें बदलीं और मंत्री भी बदले लेकिन नहीं बदली तो बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था। दावे तो राज्य के लोगों को वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम उपलब्ध कराने के होते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है। बिहार के सहरसा सदर अस्पताल में इलाज की बदहाली सामने आई है। करंट से झुलसे युवक का इलाज डॉक्टर की जगह परिजनों ने चप्पल से किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बिहार का सहरसा सदर अस्पताल इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। कोसी क्षेत्र के मॉडल अस्पताल कहे जाने वाले इस संस्थान में इलाज की बदहाली के कारण मरीजों की जान तक खतरे में पड़ रही है। हाल ही में अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब करंट से झुलसे एक युवक का इलाज डॉक्टरों द्वारा करने के बजाय उसके परिजनों को अमानवीय तरीके से चप्पल से पीटकर करते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, बरियाही बस्ती निवासी मंजीत कुमार नामक युवक को काम के दौरान बिजली का करंट लग गया था। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं थे। इलाज में हो रही देरी से घबराए परिजनों ने ग्रामीण मान्यता के तहत युवक को चप्पल से पीट-पीटकर इलाज करना शुरू कर दिया।
इस दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया और परिजन लगातार यह अमानवीय तरीका अपनाते रहे। घायल युवक और उसके परिजनों का कहना है कि करंट लगने के बाद अस्पताल लाया गया, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उन्हें मजबूरी में ऐसा करना पड़ा।
बाद में अस्पताल की ओर से केवल पानी चढ़ाया गया और इंजेक्शन दिया गया, लेकिन किसी डॉक्टर ने मरीज को देखने तक नहीं आया। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि इलाज के लिए मरीज यहां लाए जाते हैं, लेकिन उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई लोगों की जान चली जाती है।
इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन रतन झा ने बताया कि उन्हें भी इस घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच के लिए एक बोर्ड गठित किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।