ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी

सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद

सदर अस्पताल में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी गए एसी आउटडोर यूनिट बरामद किए गए हैं।

bihar

30-Dec-2025 07:57 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: सहरसा सदर अस्पताल में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी अधीक्षक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सदर पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में विगत कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं, इसे लेकर प्रभारी अधीक्षक डॉ. शिवशंकर मेहता द्वारा सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। 


सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर एक कबाड़ वाले के यहां से दो एसी के आउटडोर यूनिट बरामद किए गए हैं। चोरी के सामान को खरीदने के आरोप में कबाड़ वाले को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूर्व में सदर अस्पताल में हुई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। 


गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार चोरों की पहचान पोस्टमार्टम रोड निवासी किशन कुमार, प्रिंस कुमार, राजन कुमार, करण कुमार, कन्हैया कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य घटनाओं से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।  सदर पुलिस चोरी हुए अन्य सामान की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किये जाने का दावा किया है। 


इस कार्रवाई के बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं, लोगों और मरीजों ने भी पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि सरकारी संपत्ति की चोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा व उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी अधीक्षक द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड अस्पताल से 27 दिसंबर एवं 28 दिसंबर की रात करीब 2:32 बजे अस्पताल परिसर में संदिग्ध गतिविधियां हुईं। 


सीसीटीवी वीडियो फुटेज में पाया गया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कोविड अस्पताल के एक कमरे को अंदर से बंदकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों द्वारा एसी के आउटडोर यूनिट समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया गया है। जानकारी हो कि पूर्व में भी सदर अस्पताल परिसर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पूर्व की चोरी की घटना में भी राजन कुमार एवं प्रिंस कुमार की संलिप्तता सामने आई थी, बावजूद राजन कुमार व प्रिंस कुमार द्वारा चोरी की गतिविधि लगातार जारी है।


 प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से न केवल सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि अस्पताल में चल रहे चिकित्सीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। मरीजों के इलाज में बाधा उत्पन्न हो रही है और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। साथ ही, चोरी की घटनाओं को लेकर खबरें प्रकाशित होने से सदर अस्पताल की छवि भी धूमिल हो रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी में संलिप्त आरोपियों की पहचान  किशन कुमार पिता शंकर मल्लिक, प्रिंस कुमार पिता दीपक मल्लिक, राजन कुमार पिता राजू राउत, करण कुमार, पिता प्रकाश मल्लिक, एवं कन्हैया कुमार, पिता जोगी मल्लिक के रूप में हुई है। सभी आरोपित पोस्टमार्टम रोड निवासी बताये जाते है। इसके अलावा कुछ अन्य अज्ञात चोरों की भी संलिप्तता बताई गई है।