Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन अपने कलेजे के टुकड़े के लिए तेंदुए से भिड़ गई महिला: किसी तरह बचाई बेटे की जान, घायल मां-बेटे अस्पताल में भर्ती Infants Health Risk: बिहार में मां की दूध में मिला खतरनाक जहर, हो जाएं सावधान; जान लें पूरी खबर Bihar Encroachment Drive : बिहार में नई सरकार बनते ही ऑपरेशन बुलडोजर शुरू, कई शहरों में अतिक्रमण हटाने पर मची अफरा-तफरी Bihar Air Pollution: पटना सहित कई जिलों में बढ़ा वायु प्रदूषण, ज्यादातर शहर ‘मध्यम प्रदूषित’ श्रेणी में दर्ज; हाजीपुर सबसे आगे Saharsa accident : सहरसा में फोरलेन पर भीषण टक्कर, एक की मौत, परिवार में मचा कोहराम Bihar News: एशिया के सबसे बड़े पशु मेले में पहुंचे एक करोड़ का 'प्रधान जी', देखने उमड़ी भीड़ Bihar Politics : बिहार विधानसभा के 243 विधायकों के शपथ का इंतजार, स्पीकर पद पर एनडीए में मंथन तेज
23-Nov-2025 01:47 PM
By First Bihar
Saharsa accident : सहरसा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शहर के पटुआहा स्थित फोरलेन पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार देर शाम उस समय हुआ, जब सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर 24 निवासी 40 वर्षीय संतोष तिवारी अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर उसी वार्ड के 60 वर्षीय मोहम्मद औजीर भी सवार थे।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष तिवारी अपनी बाइक से जीरो माइल से अपने घर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संतोष और औजीर दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। हैरानी की बात यह रही कि टक्कर मारने वाला बाइक सवार खुद भी घायल हुआ, लेकिन मौके से अपनी गाड़ी उठाकर फरार हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को नजदीकी नारायण हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि संतोष के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं और उनकी स्थिति नाजुक है। उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन दर्दनाक मोड़ यह रहा कि पटना पहुंचने से पहले ही रास्ते में संतोष ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर मोहम्मद औजीर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
परिवार में मचा हाहाकार
संतोष तिवारी की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। वृद्ध मां का रो-रोकर bुरा हाल है। वे लगातार बस यही कह रही थीं कि उनका बेटा ही घर का सहारा था, जिसे ईश्वर ने छीन लिया। संतोष की पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पति की मौत की खबर सुनते ही वह बेसुध होकर गिर पड़ीं। परिजनों ने किसी तरह उन्हें संभाला, लेकिन बार-बार अपने पति को याद कर उनका दर्द फूट पड़ रहा है।
मृतक संतोष तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका परिवार काफी साधारण है और गुज़र-बसर के लिए संतोष ही मुख्य सहारा थे। वे पेशे से प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करते थे, जिससे घर का पूरा खर्च चलता था। संतोष के दो छोटे-छोटे बेटे हैं—एक 11 साल का और दूसरा 8 साल का। पिता की मौत से दोनों मासूमों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घायल मोहम्मद औजीर ने बताया हादसे का पूरा घटनाक्रम
जख्मी मोहम्मद औजीर ने बताया कि वे जीरो माइल से संतोष की बाइक पर बैठकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे पटुआहा फोरलेन के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। उन्हें समझने का मौका तक नहीं मिला और वे सड़क पर जा गिरे। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाला युवक भी चोटिल हुआ था, लेकिन वह अपनी बाइक उठाकर मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पहचान हुई
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना का मामला है। फरार बाइक चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
स्थानीयों ने उठाए सड़क सुरक्षा पर सवाल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि फोरलेन पर अक्सर तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले युवक दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं। कई बार प्रशासन को इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि सड़क पर स्पीड लिमिट लागू करने और पुलिस की गश्त बढ़ाने की जरूरत है।
अंतिम संस्कार की तैयारी, पूरे इलाके में शोक
संतोष तिवारी के निधन की खबर से पूरे वार्ड नंबर 24 में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। संतोष के निधन ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे इलाके में खालीपन छोड़ दिया है। परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हैं।