ब्रेकिंग न्यूज़

रफ्तार ने ले ली जान: बेलगाम पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, GMCH में इलाज के दौरान मौत कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफे पटना आयेंगे नितिन नबीन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिये उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम BIHAR: महिला सिपाही के साथ आर्मी के जवान ने की छेड़खानी, विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश बिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, 8 रुपये का लालच देकर 5 साल के मासूम के साथ दरिंदगी Bihar News: बालू को लेकर 12 बिंदु पर समीक्षा, डिप्टी CM ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, क्या हैं बारह प्वाइंट्स... Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश पटना में नितिन नबीन का रोड शो कल, घर से बाहर निकलने से पहले एक बार देख लें रूट चार्ट Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव

सहरसा: नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, कार से 3000 बोतल कोरेक्स सिरप जब्त

सहरसा में पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 3000 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया, जबकि तस्कर फरार हो गए।

bihar

22-Dec-2025 10:05 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: सहरसा जिले में नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की भारी खेप बरामद की है। सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक कार से करीब 3000 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप (कोरेक्स) बरामद किया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान कार चालक और उसमें सवार एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।


थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माली चौक के रास्ते सिल्वर रंग की हुंडई क्रेटा कार (बीआर 01 सीजेड 4019) से प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।


पुलिस टीम ने निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के समीप वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान माली चौक की ओर से सोनवर्षाराज आ रही संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चंडिका पेट्रोल पंप के पास वाहन को रोक लिया, जहां अंधेरे का फायदा उठाकर चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। कार की तलाशी लेने पर उसमें 10 बोरों में छिपाकर रखी गई 3000 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद की गई। पुलिस ने कफ सिरप और वाहन को जब्त कर थाना ले आया।


एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में फरार चालक और वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी के अलावा प्रशिक्षु पु.अ.नि. राजा कुमार, सुमन कुमार सुमन, पु.अ.नि. सुरेंद्र शर्मा और थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।