ब्रेकिंग न्यूज़

निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो

सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

सहरसा के 23 वर्षीय अस्मित आनंद उर्फ विनीत का शव मधेपुरा में लावारिस हालत में मिला। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप दोस्तों पर लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बिहार

20-Nov-2025 09:02 PM

By First Bihar

SAHARSA: सहरसा के वार्ड 07 निवासी 23 साल के अस्मित आनंद उर्फ विनीत की हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिवार वालों को आशंका है कि उसके दोस्तों ने ही उसे बुलाकर उसकी हत्या कर दी है। दरअसल बीते बुधवार के सुबह अस्मित का शव लावारिश अवस्था मे मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाने में मिला था। अस्मित का फोटो सोशल मीडिया पर देखे जाने के बाद उसकी पहचान परिजनों ने की थी।


अस्मित आनंद उर्फ विनीत चार भाई बहनों में दूसरे स्थान पर था। अस्मित के पिता अभय कुमार यादव पेशे से किसान हैं। उन्होंने बताया कि उनका इकलौता बेटा मधेपुरा के आरपीएम कॉलेज से ग्रेजुएशन कर चुका है और बीए पास करने के बाद उसके सर्टिफिकेट लेने के लिए बीते 17 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे पड़ोस के रहने वाले श्रवन कुमार के बाईक लेकर अकेले ही मधेपुरा निकल गया था। 


इसके बाद उसी रोज शाम के 6:35 पर मां को फोन कर बताया कि वह 18 नवंबर को वापस घर आएगा। उसने बताया कि उसके एक दोस्त का जन्मदिन है और उस बर्थडे में वह रुक जायेगा। इसके बाद उसी रात 8:51 पर अंतिम बातचीत वह अपने दोस्त विजय से की। जिसमें उसने अपने दोस्त से हाल समाचार पूछा और बोला कि 18 नवंबर को वापस घर आएगा। 


इसके बाद परिवार वालों द्वारा उसके मोबाईल पर बातचीत करने के लिए फोन किया गया तो उधर से फोन काट दिया जाता और फोन रिसीव नहीं किया जा रहा था। 19 नवंबर बुधवार की शाम सोशल मीडिया के माध्यम से अस्मित आनंद का फोटो शेयर किया गया। तब परिवार वालों द्वारा बुधवार की रात मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाना पहुंचकर शव की शिनाख्त की।


 गुरुवार को परिवार वालों द्वारा अस्मित के शव को पुलिस के कागजी कार्रवाई के उपरांत सहरसा के शाहपुर गांव लाया गया। जहां परिजनों ने इकलौते बेटे की मौत को लेकर हत्या की बात बताई है। उन लोगों ने कहा कि जो दोस्त के घर पर वह गया था उन लोगों से पुलिस को पूछताछ करनी चाहिए। सिघेश्वर थाना के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के बुढ़ावे पुल के समीप बुधवार को लावारिस अवस्था में शव मिला था। जिसके पहचान होने के बाद परिजन को सब पोस्टमार्टम के उपरांत सौंप दिया गया है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।