ब्रेकिंग न्यूज़

PM Kisan 21st Installment: इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त, आ गई संभावित डेट PM Kisan 21st Installment: इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त, आ गई संभावित डेट Patna Crime News: पटना में पूर्व मुखिया के घर छापेमारी से हड़कंप, भारी मात्रा में हथियार बरामद; बड़े नेता का है करीबी Patna Crime News: पटना में पूर्व मुखिया के घर छापेमारी से हड़कंप, भारी मात्रा में हथियार बरामद; बड़े नेता का है करीबी Bihar Politics: जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट जारी होते ही हंगामा, टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने किया प्रदर्शन Bihar Politics: जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट जारी होते ही हंगामा, टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने किया प्रदर्शन IPPB : ग्रामीण डाक सेवक में इतने पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया Bihar Politics: “NDA में ऑल इज वेल: आखिरकार चिराग ने भाजपा की शर्त स्वीकार की; सामने आई थम्बअप वाली फोटो” बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप

4 महीने पहले ही किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हुआ पूरा, विद्युत वितरण कंपनियों की बड़ी उपलब्धि

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज-2 के तहत मार्च 2024 से मार्च 2025 तक डेढ़ लाख किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य था जिसे विद्युत वितरण कंपनियों ने 4 महीने पहले ही पूरा कर लिया। 31 दिसंबर तक 1 लाख 55 हजार कनेक्शन किसानों को दिया गया।

kisano tak pahuchi bijli

31-Dec-2024 07:30 PM

By FIRST BIHAR

PATNA: बिहार के डेढ़ लाख किसानों को 2025 मार्च तक बिजली पहुंचाने की लक्ष्य रखी गयी थी। विद्युत वितरण कंपनियों ने उस लक्ष्य को चार महीने पहले दिसंबर में ही पूरा कर दिया। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज-2 के तहत कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के प्रयासों में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। 2024-25 के लिए निर्धारित 1,50,000 कृषि विद्युत कनेक्शनों का लक्ष्य दिसंबर माह में ही पूरा कर लिया गया। इसके साथ ही, निर्धारित लक्ष्य को पार करते हुए अब तक कुल 1.55 लाख कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।


मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के फेज-2 का लक्ष्य 4.80 लाख कनेक्शन प्रदान करना है, जिसे सितंबर 2026 तक पूरा किया जाना है। यह योजना किसानों को सशक्त बनाने और कृषि उत्पादन में वृद्धि के उद्देश्य से लागू की गई है। वितरण कंपनियों ने यह सुनिश्चित किया है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी हो। किसानों को आवेदन की सुविधा मोबाइल ऐप और स्थानीय सहायता केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। व्यापक प्रचार-प्रसार से इस योजना के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई गई है।


ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने बताया कि योजना के तहत समय पर आवेदन करने वाले किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ ही, लंबित कनेक्शनों को भी तय समय-सीमा में पूरा करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। ऊर्जा सचिव ने कहा, “यह हमारी साझा प्रतिबद्धता का परिणाम है कि 2024-25 के लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले प्राप्त कर लिया गया। यह उपलब्धि किसानों की सुविधा और राज्य के कृषि विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे संकल्प को दर्शाती है। आने वाले समय में भी यह गति बनाए रखी जाएगी।” पंकज कुमार पाल ने कहा कि सभी इच्छुक किसानों को समय पर कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, योजना के तहत लक्षित कनेक्शनों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।