ब्रेकिंग न्यूज़

Bhumi Dakhil Kharij: आपने जमीन खरीद ली और विक्रेता ने दाखिल खारिज ही नहीं कराया है तो क्या होगा ? राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बताया..... Law and Order in Bihar: कटिहार में शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए थाना पर हमला, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल Rahul Gandhi: वीर सावरकर पर गलत टिप्पणी कर बुरे फंसे राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार! Rajeev Nagar Police suspended: पटना के राजीव नगर थाना की मनमानी पर गिरी गाज, 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड INDIAN RAILWAY: रेल यात्री ध्यान दें ! 4 दिन बाद बदल जाएगा टिकट बुकिंग का नियम, यात्रा पहले जरूर पढ़ें यह खबर Bihar News : मोतिहारी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने तीन घंटे तक एनएच-28 किया जाम Bihar crime News : मोतिहारी में प्रेम प्रसंग बना खूनी विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या ,18 जून को थी शादी तय INDIAN RAILWAY: इस दिन से दौड़ेगी सहरसा-मुंबई नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जाने क्या होगा रूट और टाइमिंग BIHAR NEWS: पहलगाम हमले को लेकर एक्शन में बिहार सरकार, कहा इस दिन तक राज्य छोड़ें पाकिस्तानी नागरिक,वरना... Bihar Rain Alert: बिहार के लिए राहत वाली खबर, 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सार्वजनिक की अपनी संपत्ति, क्या-क्या है उनके पास जानिये?

2024 के अंतिम दिन आज नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति को सार्वजनिक किया है। बिहार के मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास 6 लाख 70 हजार कैश है जबकि उनकी पत्नी के पास 5 लाख 70 हजार कैश है।

samrat chaudhary ki sampti

31-Dec-2024 10:07 PM

By First Bihar

PATNA: साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश और कैबिनेट के तमाम मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा साझा किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही यह व्यवस्था लागू की है। इसके तहत वे खुद भी अपनी संपत्ति को साझा करते हैं। 2024 के अंतिम दिन आज नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति को सार्वजनिक किया है। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास 6 लाख 70000 कैश है। जबकि उनकी पत्नी के पास 5 लाख 70000 कैश है। 


वहीं एसबीआई ब्रांच में 13 लाख ₹8000, एचडीएफसी ब्रांच में 7 लाख 90 हजार 720 रुपए जमा है। इनके पास 30. 06 का एक रायफल भी है। गाड़ी के नाम पर एक बोलेरो है। पत्नी के नाम पर विशुनपुर में 46 लाख 47 हजार रु की जमीन है। इसके अलावा गोला रोड आईएएस कॉलोनी में एक फ्लैट है जिसकी वैल्यू 29 लाख रुपए है। सम्राट चौधरी के नाम पर कृषि योग्य भूमि 3 करोड़ 41 लाख 20000 रुपए वैल्यू की है, जबकि गैर कृषि भूमि का मूल्य 4 करोड़ 87 लाख 44746 रु है।


2024 के अंतिम दिन आज नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति को सार्वजनिक किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 21 हजार 52 रुपए कैश हैं। पटना सचिवालय स्थित एसबीआई ब्रांच में 31448 रु, संसद भवन स्थित एसबीआई ब्रांच में 3358 रुपये, जबकि बोरिंग रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 26500 डिपोजिट है । वहीं एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी जिसका वैल्यू 1132753 रुपये है। उनके पास एक लाख 71 हजार का स्वर्ण आभूषण है। कुल मिलाकर 16 लाख 97 हजार 741 रुपए की चल संपत्ति उनके पास है। दिल्ली में एक फ्लैट है, जिसका वर्तमान मूल्य 1 करोड़ 48 लाख रु है।


वही नीतीश कैबिनेट में मंत्री जमा खान के पास नकद 1 लाख रू है. वहीं पत्नी के पास 1.5 लाख नकदी है. मंत्री ने कार के लिए 10 लाख का लोन ले रखा है. वहीं जनक राम के पास मात्र 3 हजार रू नकदी है. वहीं पत्नी कुमारी प्रियंका के पास 8 हजार रू नकदी हैं. मंत्री सुनील कुमार के पास नकदी 51 हजार और पत्नी के पास 50 रू कैश है. परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास 82 हजार कैश है, वहीं पति के पास 91 हजार रू नकदी है. दिलीप जायसवाल के पास 3 लाख 69 हजार रू कैश है. वहीं पत्नी के पास नकदी के तौर पर 47 हजार रू है.


नगर विकास मंत्री नितिन नवीन के पास 50 हजार तो पत्नी के पास सिर्फ 15 हजार रू कैश के रूप में है. मदन सहनी के पास कैश 1 लाख 640 रू वहीं पत्नी के पास  नकद1 लाख 7 हजार 978 रू हैं. लेसी सिंह के पास नकद 3 लाख 81 हजार 770 रू है. अशोक चौधऱी के पास कैश 67 हजार, वहीं पत्नी के पास 16 हजार 250 रू है. नीरज कुमार सिंह के पास कैश 1 लाख 45 हजार 583 रू वहीं पत्नी के पास 3 लाख 9 हजार रू नकदी है. मंगल पांडेय के पास 39 हजार रू नकदी है, वहीं पत्नी के पास 48 हजार रू कैश है. वहीं रेणू देवी के पास 8 लाख 35 हजार रू कैश है.