ब्रेकिंग न्यूज़

Court News: ‘आप वकील बनने के लायक नहीं’, एडवोकेट पर क्यों भड़कीं हाई कोर्ट की महिला जज? Court News: ‘आप वकील बनने के लायक नहीं’, एडवोकेट पर क्यों भड़कीं हाई कोर्ट की महिला जज? Success Story: पिता बस ड्राइवर, बेटे ने किया कमाल, कड़ी मेहनत कर बनें IAS अधिकारी; जानें सफलता की कहानी Bihar News: बिहार में बनेगी नई एजुकेशन सिटी, कैबिनेट में मिली मंजूरी; जानिए सरकार का क्या है प्लान? Bihar News: बिहार में मिट्टी लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूली छात्रा को रौंदा, अवैध खनन पर फिर उठे सवाल BIHAR CRIME NEWS : बिहार में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत और एक गंभीर घायल; जांच में जुटी पुलिस Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, प्रमोशन और बकाया वेतन पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, प्रमोशन और बकाया वेतन पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया Bihar News: बिहार में खुलेंगी इतनी PDS दुकानें, पटना समेत कई जिलों में डीलरशिप का मिलेगा मौका Bihar News: ठेका रद्द-पैसा जब्त…और वसूली की खुली छूट, अधिकारी का अजब-गजब आदेश ! नगर विकास विभाग के E.O. ने 'बस स्टैंड' के नाम भी पर भी पैदा किया 'कन्फ्यूजन'

पटना के बाद बिहार के इन जिलों में स्कूल बंद, ठंड को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश

कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना में 11 जनवरी तक के लिए 8वीं तक से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश डीएम ने जारी किया है। इसे लेकर अब अन्य जिलों के डीएम ने भी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

DM ORDER

05-Jan-2025 08:10 PM

By First Bihar

PATNA: पटना में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। पटना जिला प्रशासन ने आगामी 11 जनवरी तक के लिए 8वीं तक से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। वही जमुई और भोजपुर जिले में भी स्कूलों को  बंद रखने का निर्देश दिया गया है। 


कपकपाती ठंड को देखते हुए जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद किया है। वही कक्षा 6 से ऊपर के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुबह 9.30 से लेकर शाम 4 बजे के बीच संचालित किए जाने का निर्देश दिया है। मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश दिनांक-06.01.2025 से लागू होगा एवं दिनांक-11.01.2025 तक प्रभावी रहेगा। 


वही भोजपुर डीएम ने भी जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 6.01.2025 से दिनांक 9.01.2015 तक जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों(आँगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्री-स्कूल सहित) में  कक्षा-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं में पठन-पाठन का समय 9 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न के बीच ही रखने का निर्देश दिया गया है।


बिहार में बढ़ते ठंड को देखते हुए राजधानी पटना में 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। 8वीं कक्षा के ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित होंगी। जिला प्रशासन ने आगामी 11 जनवरी तक 8वीं तक की सभी कक्षाएं बंद रखने का निर्देश दिया है। ठंड को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश आदेश के मुताबिक, पटना जिला के सभी निजी, सरकारी स्कूलों में 8वीं क्लास तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। 6 जनवरी से 11 जनवरी तक के लिए यह आदेश जारी किया गया है। वहीं 8वीं कक्षा से ऊप के क्लास सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे। वहीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी। यह आदेश 11 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा।


पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि, "जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुयी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। अतः इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक-10 दिनांक 01.01.2025 के क्रम में मैं, डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिला दण्डाधिकारी, पटना, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 11.01.2025 तक प्रतिबंध लगाता हूँ"।


पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आगे कहा गया कि,  "वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाहन 09.00 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश दिनांक 06.01.2025 से दिनांक 11.01.2025 तक पटना जिला में प्रभावी रहेगा। यह आदेश दिनांक 05.01.2025 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया"।


वही अत्यधिक ठंड को देखते हुए मुजफ्फरपुर डीएम ने कक्षा 8 तक के लिए सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद किया है। वही कक्षा 8 से ऊपर 9:00 से 3:30 तक क्लास चलाए जाने का आदेश जारी किया है। जिला में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन द्वारा जिला के सभी निजी/ सरकारी विद्यालयों (प्री- स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित)‌ में वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है। वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा। जिला दंडाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश 6 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक मुजफ्फरपुर जिला में प्रभावी रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। वही मोतिहारी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते डीएम सौरभ जोरवाल ने नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को 7 जनवरी से 11 जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया है।