पूर्णिया में कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान, जितेंद्र यादव ने की महागठबंधन को समर्थन देने की अपील Bihar Election: पटना में चुनाव आयोग की टीम के साथ राजनीतिक दलों की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: बिहार के बीजेपी विधायक भारी विरोध, अपने ही क्षेत्र में लगे ‘भोजखौका विधायक मुर्दाबाद’ के नारे; फजीहत होता देख बचकर भागे Bihar News: बिहार में सड़क विकास को नई गति, चुनाव से पहले दो बाईपास के निर्माण को मिली केंद्र की मंजूरी Bihar News: बिहार में सड़क विकास को नई गति, चुनाव से पहले दो बाईपास के निर्माण को मिली केंद्र की मंजूरी Bihar News: मंजूरी मिलते ही बिहार के इस नए एयरपोर्ट का टेंडर हुआ जारी, 11 महीनों में बनकर होगा तैयार; निवेश और पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार Bihar News: मंजूरी मिलते ही बिहार के इस नए एयरपोर्ट का टेंडर हुआ जारी, 11 महीनों में बनकर होगा तैयार; निवेश और पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार Bihar News: बिहार में आफत की बारिश, ठनका गिरने से दादी-पोती की दर्दनाक मौत Bihar News: बिहार में आफत की बारिश, ठनका गिरने से दादी-पोती की दर्दनाक मौत BIHAR NEWS : पानी भरे गड्ढे में मिला युवक का शव, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
04-Oct-2025 05:20 PM
By First Bihar
BIHAR NEWS : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर डीह के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव गड्ढे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शिवम कुमार (21), पुत्र उमेश राय और इंदु देवी, निवासी मानाराय टोल के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है क्योंकि शव पर कई जख्म मिले थे। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
घटना की जानकारी अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9:20 बजे शिवम अपने मित्र के साथ मानाराय टोल स्थित पान दुकान से तीन सिगरेट लेकर खोकसाहा की ओर गया था। कुछ देर बाद वह घर लौट आया और मां से खाना खाया। इसके बाद वह चाची के पास मोबाइल पर वीडियो देखता हुआ सो गया। रात करीब 11:40 बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आया और वह अपने बाइक पर सवार होकर घर से निकल गया। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।
शनिवार सुबह आलमपुर डीह से माधोपुर जाने वाली सड़क पर कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के दौरान ब्लू रंग की अपाचे बाइक और पास ही पुलिया के पास गड्ढे में शव को उपलाता हुआ देखा। मौके पर रक्त के धब्बे और एक हवाई चप्पल भी मिली। शव की पहचान मौके पर ही परिजनों ने की। मृतक की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, स्टैंड लगा और चाबी भी मिली।
स्थल का मुआयना करने पर वहां शराब की बोतलें, ठंडा और पानी की बोतलें, सिगरेट, बीड़ी, जले हुए माचिस की तिली जैसी वस्तुएं बिखरी मिलीं। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह जगह असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने के कारण प्रतिबंधित चीजों का सेवन होती रहती है।
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शव को गड्ढे में फेंक कर हत्या की गई है, सड़क दुर्घटना या डूबने का दावा गलत है। शव की स्थिति और शरीर पर जख्म हत्या की पुष्टि करते हैं। मृतक के पिता उमेश राय, माता इंदु देवी, भाई अजीत कुमार राय और बहनें रुक्मिणि, मीनू, अमृता रोते-बिलखते नजर आए।
ग्रामीणों ने सिंघियाघाट-हरिचक मार्ग को जाम कर पुलिस और प्रशासन से निष्पक्ष जांच और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि सड़क जाम करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने घटनास्थल से बरामद एक अपाचे बाइक, पैदान पर पाई गई हथौड़ी, खून लगे तीन गमछे और मृतक का मोबाइल फोन जब्त सूची में नहीं लिया। उन्होंने कहा कि विधिवत इन वस्तुओं का जब्ती सूची में होना चाहिए था।
थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक को किसी ठोस पदार्थ से मारकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पुलिस स्वजनों के लिखित आवेदन तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश है।