ब्रेकिंग न्यूज़

सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

क्या BJP में जायेंगे तेजप्रताप? रविकिशन से दूसरी बार मुलाकात, एक दूसरे ने की कान में बात, कहा..महादेव जी सब तय करले बा

पटना एयरपोर्ट पर राजद नेता तेज प्रताप यादव और बीजेपी सांसद रवि किशन की दूसरी मुलाकात ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। दोनों नेताओं ने कान में कुछ बातें कीं और कहा—“महादेव जी सब तय करले बा।” अब कयास लग रहे हैं कि क्या तेज प्रताप बीजेपी में शामिल होंगे?

बिहार

08-Nov-2025 06:33 PM

By First Bihar

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव और बीजेपी सांसद व अभिनेता रवि किशन ने आज दूसरी बार मुलाकात की। पटना एयरपोर्ट पर दोनों नेता एक दूसरे के कान में बातें कर रहे थे। जो किसी को सुनाई नहीं दिया। जिसके बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गये हैं। इससे पूर्व भी दोनों नेताओं की मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी। तब यह चर्चा शुरू हो गयी कि कही तेजप्रताप बीजेपी का दामन तो नहीं थामने जा रहे हैं? आज की मुलाकात के बाद दोनों ने एक सूर में हर हर महादेव कहा। रविकिशन और तेजप्रताप ने जो बातें एक दूसरे के कानों में कही। वह शब्द राजनीति में एक बड़ा तूफान का संकेत दे रहा है।


पटना एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। तेज प्रताप ने कान में कुछ कहा रवि किशन ने भी कान में कुछ कहा और लोग देखते रह गये। मीडिया कर्मी भी देख रह गये। सोचने लगे कि कही यह आने वाला समय में बिहार की राजनीति में एक बार तूफान का संकेत तो नहीं। इसके लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा। कम से कम 14 नवम्बर का तो इंतजार करना ही पड़ेगा। इंतजार हम भी करेंगे लेकिन निश्चित तौर पर यह मुलाकात सामान्य मुलाकात नहीं है। यह मुलाकात बिहार की राजनीति में एक नई परिधि लिखने की मुलाकात है।


 बीजेपी सांसद रवि किशन ने इस दौरान महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। कहा कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान 11 नवम्बर को है। हम बिहार की जनता से अपील करते हैं कि महागठबंधन को इतना करारा जवाब दें कि सभी का जमानत ही जप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि पहले चरण के बाद सब कुछ साफ हो गया है। दूसरे चरण में भी हम लोगों के पक्ष में माहौल बना हुआ है। रविकिशन ने कहा कि जब इन लोगों की सरकार नहीं है तब मुझे हत्या की धमकी दी जा रही है, यदि सरकार आ जाती तो क्या होता? 


विपक्ष अपना बाल नोच रहा है, यह बहुत बड़ी हार की बौखलाहट है। इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर रखा था। बिहार को एगो गाली बनाकर रखा था। 14 नवम्बर को बिहार में डबल इंजन की सरकार बनेगी। बिहार कभी पीछे पलटकर नहीं देखेगा। बिहार नंबर वन राज्य बनेगा। तेजप्रताप से दूसरी मुलाकात के बाद रविकिशन ने कहा कि महादेव के जोड़ा बा.. महादेव जी सब तय करले वा..महादेव का संखनाद संगे होई..जय हो