Bihar News: घर बनाते वक्त करंट की चपेट में आए मजदूर, तीन की मौत; एक गंभीर रुप से घायल Bihar News: पेट्रोल पंप मालिक की बूढ़ी गंडक नदी में मिला शव, परिवार ने जताई साजिश की आशंका Building Department : भवन निर्माण विभाग का टेंडर घोटाला, कटघरे में कई अधिकारी; डीएम ने जांच के दिए आदेश Bihar Politics : बिहार चुनाव 2025: जनता के सामने बेनकाब हुआ कांग्रेस और राजद का पुराना खेल, बोले विजय चौधरी ...परिवारवाद और भ्रष्ट गठबंधन बिहार की प्रगति में सबसे बड़ा खतरा Bihar News: नदी में डूबने से युवक की मौत, भैंस को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: मद्य निषेध विभाग के 'अफसर' की काली कमाई...धीरे-धीरे खुल रही पोल, काले धन को सफेद बनाने के लिए 'चाय बगान' से लेकर अस्पताल.... Pitru Paksha 2025 : बिहार दौरे पर आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान; जानिए वजह Patna News: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद सेवाएं बहाल BIHAR NEWS : चलती पिकअप वैन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान BPSC TRE 4: आज पटना की सड़क पर उतरेंगे लाखों छात्र, CM आवास घेरने की चेतावनी; जानिए क्या है वजह
19-Sep-2025 09:13 AM
By First Bihar
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले हुए हैं। आज वह समस्तीपुर जिले के दौरे पर पहुंचे, तो एक दिलचस्प नजारा सामने आया। इस यात्रा का उद्देश्य जनता से सीधे संवाद स्थापित करना, राज्य सरकार की नीतियों की पोल खोलना और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनसमर्थन जुटाना है। इसी क्रम में शुक्रवार को तेजस्वी यादव समस्तीपुर जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
तेजस्वी यादव जैसे ही अपने काफिले के साथ समस्तीपुर पहुंचे, सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। कई स्थानों पर महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भीड़ हाथों में झंडे और बैनर लेकर खड़ी थी। माहौल इतना उत्साही था कि जगह-जगह पर “तेजस्वी जिंदाबाद” और “बिहार का बेटा कैसा हो – तेजस्वी यादव जैसा हो” जैसे नारे गूंजने लगे।
यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर की विभिन्न चौक-चौराहों पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोग लगातार बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर चुप है। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने, किसानों की समस्याओं को हल करने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने का वादा किया।
तेजस्वी ने कहा, “बिहार के लोगों को अब अधिकार मांगने की नहीं, बल्कि उन्हें लेने की जरूरत है। यही हमारी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य है कि हम गांव-गांव जाकर जनता को जगाएं और उन्हें उनके हक के लिए एकजुट करें।” समस्तीपुर दौरे के दौरान राजद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में युवा बाइक रैली निकालकर तेजस्वी के काफिले के साथ चलते रहे। कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों से उनका स्वागत किया। इस दौरान राजद का पारंपरिक हरा झंडा चारों ओर लहराता नजर आया।
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों खासकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष केवल घोषणाएं करता है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि “बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। किसान लागत का दाम नहीं पा रहे हैं और युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं।”
तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब छोटे-छोटे बच्चे भी उत्सुकता से उनके काफिले को देखने पहुंचे। कई लोग अपने घरों की छतों और दुकानों की छज्जों पर खड़े होकर इस यात्रा को निहारते रहे। वहीं, तेजस्वी ने भी कई बार हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। जगह-जगह लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह ‘बिहार अधिकार यात्रा’ तेजस्वी यादव की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा है। इसके जरिए वे न केवल जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को सीएम पद के विकल्प के तौर पर पेश कर रहे हैं।