Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट पटना जंक्शन की सुरक्षा पर सवाल: पुलिस बनकर बदमाशों ने सोना कारोबारी से लूट लिए 22.50 लाख, ट्रेन की खाली बोगी में लूटपाट थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल थावे मंदिर चोरी कांड: प्यार, धोखा और साजिश का जाल, लव एंगल से जुड़ा करोड़ों की चोरी का मामला; मोहिनी से शुरू हुआ सारा खेल New Year 2026: नए साल के पहले दिन माता की शरण में लोग, ताराचंडी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Bihar Police: एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात के पास से मिला हथियारों का जखीरा, PHQ ने बताया कितना खतरनाक था यह अपराधी Pakistan drone: नए साल के पहले दिन पुंछ में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
01-Sep-2025 03:19 PM
By First Bihar
Tejashwi Yadav : बिहार में महागठबंधन का आज शक्ति प्रदर्शन था। हालांकि,इसका आधिकारिक नाम यह दिया कि वोटर अधिकार यात्रा का आज समापन यात्रा था। ऐसे में इस कार्यक्रम में महागठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। इसी कड़ी में अब बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने इस यात्रा में बड़ी बात कह डाली है। उन्होंने कहा है कि जब मेरे पापा ही आडवाणी जी को अरेस्ट कर लिए तो हम मोदी जी से क्यों डरे ?
दरअसल, एसआईआर के खिलाफ वोटर अधिकार के समापन सभा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आह्वान किया कि बिहार की सरकार को इस बार उखाड़ कर फेंक देना है और इंडिया गठबंधन की नई सरकार बनाना है। तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी के आका आडवाणी जी को लालू जी ने गिरफ्तार कर लिया तो उनका बेटा उनसे नहीं डरेगा। बिहार के लोग डरने वाले नहीं हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आजकल उनके खिलाफ केस दर्ज कराए जा रहे हैं। तो केस से तेजस्वी डरने वाला नहीं है। जब लालू जी ने उनके आका आडवाणी जी को गिरफ्तार कर लिया तो बेटवा उनसे डर जाएगा क्या? हमारे भगवान श्री कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ था। हम लोग केस और जेल से नहीं डरते। हमारे नेता लालू जी को कितना झुकाया गया, तंग किया गया, जेल भेजा गया पर आज तक लालू जी झुके नहीं। तेजस्वी भी नहीं झुकेगा क्योंकी लालू जी का ही खून तेजस्वी के अंदर है। हम लोग लड़ेंगे और जीतने का काम करेंगे।
इधर, तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं। वोट की चोरी कौन कर रहा है। बिहारी डरने वाला नहीं है। भाजपा के लोगों का दिमाग घुटने में है। मोदी जी चाहते हैं कि फैक्ट्री लगाएं गुजरात में और वोट चाहिए बिहार में। लेकिन उनको नहीं पता है बिहार के लोग उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाते है। नीतीश कुमार के बारे में कहा कि इतनी बार पल्टी मारे हैं कि उनका दिमाग ही चकरा गया है। उनसे कुछ नहीं हो रहा है। बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। एक इंजीनियर के पास सौ करोड़ पकड़ाता है। कितना करोड़ तो जला दिया। यही मुख्यमंत्री जी का एकबाल है। नीतीश कुमार नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं। हम लोग जो कह रहे हैं वही नकलची सरकार कर रही है।