यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम
05-Nov-2025 10:38 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार के 121 विधानसभा सीटों पर कल 6 नवम्बर को पहले चरण का मतदान होगा। 1314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार को मतदाता लेंगे। इसे लेकर 45 हजार 341 बूथ बनाये गये हैं। चुनाव से ठिक एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर लोगों को संबोधित कहा कि आप सब लोगों को तेजस्वी का प्रणाम। आप सभी लोगों से हम अपील करना चाहते हैं कि कल पहले चरण का मतदान है, लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आप मतदान केंद्र पर जरूर जाए। यह चुनाव सिर्फ चुनाव ही नहीं है बल्कि बिहार बनाने का चुनाव है।
तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बिहार बनाने का है। यह चुनाव बिहार को नंबर वन स्टेट बनाने का चुनाव है। इसलिए आप सभी से हम अपील करेंगे कि 20 साल से जो एनडीए की सरकार है, वह लगातार लोगों के साथ अन्याय करती आ रही है। पढ़ाई-दवाई-कमाई-सिंचाई हर मामले में नीतीश सरकार फिसड्डी रही है। ब्लॉक थाना यदि आप जाइए तो बिना घूस दिए काम नहीं होता है। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। पूरे बिहार में ऑर्गेनाइज्ड क्राईम हो रहे हैं लेकिन कहीं सुनवाई और कार्रवाई नहीं हो रही है। कल जब आप वोट डालेंगे तो अपने भविष्य के बारे में सोचिएगा अपने वर्तमान के बारे में सोचिएगा कि बिहार सबसे गरीब प्रदेश क्यों है? बिहार में कोई कारखाना क्यों नहीं है? बिहार में आईटी पार्क क्यों नहीं है? डाटा सेंटर क्यों नहीं है? शुगर मिल और जूट मिल बंद क्यों है? आखिर क्या कारण है कि बिहार के लोग पलायन सबसे ज्यादा पूरे देश में करते हैं?
लगभग चार से पांच करोड़ बिहार के लोग दूसरे राज्य में पलायन करते हैं। किसानों का आय क्यों नहीं दुगना हुआ? यहां के मजदूरों को सम्मान क्यों नहीं मिला? शिक्षा और चिकित्सा के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर क्यों है? बिहार की जनता का सुनने वाला यहां कोई नहीं है, इस सरकार में अफसरशाही चरम पर है। नौकरी और अपनी मांगों को लेकर जब छात्र सड़क पर उतरते हैं, तो उनके ऊपर लाठी चार्ज की जाती है, इसलिए इस बार एक मौका तेजस्वी यादव को आप जरूर दें। तेजस्वी ने कहा कि जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वह काम हम 20 महीने में करके दिखाएंगे। आप सभी को हमने पहले भी कहा है कि तेजस्वी जो कहता है वो करके दिखाता है। जो कह रहा है उसे जरूर करेगा। जो भी हम बात वादा किए हैं, उसे पूरी करेंगे। इस वादों पर हम खड़ा जरूर उतरेंगे और बिहार को नंबर वन हम जरूर बनाएंगे। बस बिहार की जनता से हम एक मौका चाहते हैं। बिहार को तस्वीर और आपकी तकदीर को हम बदलना चाहते हैं।
बस एक मौका हम लोगों को मिलना चाहिए। तेजस्वी ने आगे कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर आप सब से यही गुजारिश करेंगे कि आप लोग बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लीजिये और अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए। बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार से बाहर रहने वाले बिहारी भाईयों को ट्रेन का टिकट कटवा कर बीजेपी वाले बिहार भेज रहे हैं। इनको रिटर्न टिकट तक दे दिया गया है ताकि चुनाव के बाद इन लोगों को वापस दूसरे प्रदेश में भेजा जाए। छठ में तो ये लोग स्पेशल ट्रेन नहीं चला पाये लेकिन अभी चुनाव के वक्त स्पेशल ट्रेन चला रहे हैं। चुनाव को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। प्रवासी मजदूरों को बिहार वोट देने के लिए ट्रेन टिकट के साथ भेजा जा रहा है लेकिन यह सोचने वाली बात है कि बिहार से बाहर आप काम कर रहे हैं, इसका कारण क्या है?
इसका कारण यह है कि बिहार में रोजी-रोटी का कोई प्रबंध नहीं है, इसलिए आपको मजबूरन दूसरे प्रदेशों का रुख करना पड़ रहा है। नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक भी फैक्ट्री नहीं खोली, उन्होंने बिहार में कोई भी व्यवस्था नहीं की, न शुगर मिल खोला ना जूट मिल ही खोला। साइकिल की फैक्ट्री गुजरात में लगवायी लेकिन उनको वोट बिहार के लोगों से चाहिए। बिहार में यह लोग आपको अपने परिवार से दूर रहने के लिए मजबूर कर देंगे। तेजस्वी ने कहा कि इसलिए हमको एक मौका दीजिए हमारे रहते कोई बाहर नहीं जाएगा। सारी सुख सुविधा हम बिहार में उपलब्ध कराएंगे यह तभी करेंगे जब तेजस्वी की सरकार बनेगी। तेजस्वी ने वोटरों को अलर्ट किया कि फर्जी वोटरों को ट्रेन में भर भर कर टिकट कटवा कर वोटिंग के लिए भेजा जा रहा है आप लोग सचेत रहें अपने-अपने बूथों पर और अपने गांव में नजर रखें यदि किसी को आप जानते नहीं है या वह गांव में नहीं रहता है अब वोट देने पहुंच गया है तब इसकी शिकायत आप निर्वाचन विभाग से करें। ऐसे लोगों पर नजर रखें।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है क्या ? शराब के होम डिलीवरी नहीं हो रही है? सब लोग गवाह है कि बिहार में कागजों पर सिर्फ शराबबंदी है। 9 लाख मुकदमे हुए हैं जिसमें 14 लाख लोगों को जेल में भेजा गया। उन 14 लाख लोगों में 99% बेकसूर है और दलित है आदिवासी अति पिछड़े हैं शराबबंदी कानून का बिहार में मजाक बना कर रख दिया गया है। कमीशनखोरी चल रही है प्रशासन शराब दिखा रहा है नकली शराब पीने के चक्कर में कितने लोगों की जान अभी तक चली गई है लेकिन इसकी फिक्र किसी को नहीं है सरकार ने किसी के साथ न्याय नहीं किया इसलिए आप लोग सोच विचार कर मतदान कीजिएगा तेजस्वी ने कहा कि कल 121 सीटों पर मतदान हो रहा है आप सब लोग महागठबंधन के पक्ष मतदान करें नया बिहार बनाएं नई सरकार बनाएं केवल सरकार बनाना और मुख्यमंत्री बना हमारा लक्ष्य नहीं है बल्कि बिहार को नंबर वन बनाना हम लोग का सपना है
तेजस्वी ने कहा कि जब सरकार बाग वर्णन की बनेगी तो एक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी₹500 में सिलेंडर मिलेंगे सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 किए जाएंगे 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी जिसका और कम दे देव की नौकरी स्थाई करेंगे₹30000 मंडे देंगे₹500000 का बीमा कराया जाएगा। ग्राम कचहरी के लोगों को हम पेंशन देंगे पेंशन के साथ मंडे को दुगना करेंगे किसान भाई सिंचाई के लिए जी बिजली का उपयोग करते हैं वह बिजली किसानों के लिए मुक्त कर देंगे डोमिसाइल नीति को लागू करेंगे युवा आयोग का गठन करेंगे जो भी युवा फॉर्म भरेंगे नौकरी के लिए उनका फॉर्म फीस माफ कर दिया जाएगा यह सारा काम हमारी सरकार के आने के बाद हम लोग करेंगे जितने हमारे दिव्यांग भाई हैं उनके लिए आयोग बनाएंगे अस्पताल में बीएड रिजल्ट करेंगे मैं वहीं मां योजना के तहत सरकार बनते ही खरमास खत्म होते ही मकर संक्रांति के दिन एक साल का इकट्ठा₹30000 माता और वाहनों के खाते में तेजस्वी डालने का काम करेगा।
गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण मतदान कल 6 नवंबर को होगा। 115 विधानसभा क्षेत्र के 45341 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 6 विधानसभा क्षेत्रों के 2135 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से 5 बजे तक ही वोटिंग होगी। 6 नवम्बर की सुबह 5 बजे बूथ लेवल एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल किया जाएगा। जिसके 2 घंटे बाद 7 बजे मतदान शुरू होगा। पहले चरण के मतदान में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा। खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय और बक्सर में मतदान होगा।