ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

Tejashwi Yadav on Bihar Band : Tejashwi Yadav on Bihar Band: तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘गुंडई के बावजूद एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए’

Tejashwi Yadav on Bihar Band: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को राष्ट्रीय जनता दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरी तरह विफल करार दिया है।

Tejashwi Yadav on Bihar Band

05-Sep-2025 11:01 AM

By First Bihar

Tejashwi Yadav on Bihar Band : बिहार में बीते कल भाजपा के तरफ से बिहार बंद बुलाया गया। इसके बाद अब इस मामले में बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर एनडीए आरोप लगाया है। तो आइए जानते हैं कि तेजस्वी यादव ने बिहार बंद के मामले को लेकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट क्या किया है ?


तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि “विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा ने कल बिहार में सारी गुंडागर्दी कर ली। लेकिन एक पंचायत तो छोड़िए, वे एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए।” तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पुलिस-प्रशासन पर दबाव डालकर भीड़ जुटाई जाती है, उसी तरह बंद को सफल बनाने के लिए भी पुलिस को आदेश दे देते, तो शायद ट्रैफिक अपने आप रुक जाता।


वहीं, तेजस्वी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बंद के नाम पर भाजपाई गुंडों ने महिलाओं, शिक्षिकाओं, यहां तक कि गर्भवती महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। बच्चों को स्कूल जाने से रोका गया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया, एम्बुलेंस तक को रास्ते में रोका गया। यहां तक कि शहीद के परिजनों को भी भाजपाइयों ने धक्का दिया। इसके बावजूद बंद की हवा निकल गई और जनता ने भाजपा की अपील को ठुकरा दिया।


तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी सीधे निशाने पर लिया। उन्होंने कहा—“गुजरात के रहने वाले मोदी ने वोट की खेती के लिए बिहार बंद जैसा मस्ती भरा निर्णय ले लिया, जिससे आम बिहारियों को परेशान होना पड़ा।” तेजस्वी ने यह भी जोड़ा कि भाजपा को जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें सिर्फ सियासी नौटंकी से मतलब है।


तेजस्वी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि -वाह मोदी जी वाह!  काश! रैली की तरह बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते। जैसे रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव देते है ऐसे ही बंद के लिए पुलिस को ही बोल देते वो ही ट्रैफिक रुकवा देते।  विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने कल बिहार में दुनिया भर की गुंडागर्दी की। भाजपाई गुंडों ने सरेआम महिलाओं को पीटा, शिक्षिकाओं को पीटा, गर्भवती महिलाओं को रोका, बुजुर्गों को धक्का दिया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, बच्चों को स्कूल जाने से रोका, एम्बुलेंस को रोका, शहीद के परिजनों को पीटा लेकिन फिर भी ये नकारे लोग पंचायत तो छोड़िए एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए! धिक्कार है! बीजेपी की गुंडई पर गोदी मीडिया को सांप सूंघ गया। 


बेचारों ने इस पर कोई डिबेट नहीं की। विपक्ष के बंद में कोई छींक भी देता तो इनके स्टूडियो में जातिवादी तूफान आ जाता, इनकी पत्रकारिता पर मोर नाचता लेकिन बेचारे बीजेपी की विफलता से सदमें में है। गुजरात के रहने वाले मोदी जी ने वोट की खेती के लिए बिहार बंद में आम बिहारियों को परेशान करने का मस्ती भरा निर्णय ले लिया। शायद अभी उन्हें बढ़िया स्क्रिप्ट के साथ और अधिक टेसू बहाने होंगे।  


बिहार की सियासत में यह बयानबाजी महज आरोप-प्रत्यारोप नहीं, बल्कि आने वाले चुनावी मौसम की आहट है। एक ओर भाजपा अपने एजेंडे के तहत आक्रामक दिखना चाहती है, तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव इसे जनता से जुड़े मुद्दों से भटकाने की राजनीति बता रहे हैं। कुल मिलाकर, बिहार बंद की राजनीति ने राज्य की सत्ता के गलियारों का पारा और चढ़ा दिया है।