Bihar New Train: बिहार को आधा दर्जन नई ट्रेनों की सौगात, रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत; इस दिन से होगी शुरुआत Bihar New Train: बिहार को आधा दर्जन नई ट्रेनों की सौगात, रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत; इस दिन से होगी शुरुआत Bihar Crime News: बिहार में ट्रक से 30 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद, तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस Farmer Registry ID Bihar : बिहार में Farmer Registry ID बनी किसानों के लिए नई परेशानी, पैतृक जमीन वाले किसान योजनाओं से हो रहे वंचित Bihar News: बिहार ने दर्ज की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास Bihar News: बिहार ने दर्ज की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि, देशभर में चौथा स्थान हासिल कर रचा इतिहास Bihar News: होली से पहले BSRTC चलाएगी 149 नई डीलक्स बसें, बिहार से दिल्ली और पंजाब से लेकर इन 9 राज्यों का सफर होगा आसान Bihar News: होली से पहले BSRTC चलाएगी 149 नई डीलक्स बसें, बिहार से दिल्ली और पंजाब से लेकर इन 9 राज्यों का सफर होगा आसान Bihar education news : शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही ! जेल में बंद शिक्षक को 22 महीने तक मिलता रहा वेतन, ऐसे खुला पोल Bihar corruption : सरकारी राशन और आवास योजना का लाभ उठा रहे तेजस्वी के नेता! पूर्व विधायक की पत्नी के नाम राशन कार्ड, अब SDO ने दिए जांच के आदेश
20-Nov-2025 09:57 PM
By First Bihar
PATNA: नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनी नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया भी अब सामने आई है। इससे पहले तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव ने नीतीश को 10वीं बार सीएम बनने की बधाई दी थी।
अब तेजप्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने नीतीश सरकार पर बिहार की प्रमुख समस्याओं पर गंभीरता से काम करने की उम्मीद जताई।तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
तेजप्रताप ने आगे कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ आदरणीय जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करते हुए श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार से पलायन, बेरोज़गारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करने हेतु बेहतर काम किया जायेगा और बिहार को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव की पार्टी जेजेडी का खाता तक नहीं खुला। तेज प्रताप खुद महुआ से चुनाव हार गये। जिसके बाद उन्होंने कुछ दिन पहले ही एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की थी। पिछले दिनों तेज प्रताप ने पीएम मोदी से सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद गृह विभाग ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा तेजप्रताप यादव को उपलब्ध करायी।
आज 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के सीएम आए हुए थे। उनकी उपस्थिति में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वही डिप्टी सीएम पद की शपथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने ली। कुल 26 मंत्रियों ने आज पद और गोपनियता की शपथ ली। हालांकि इस कार्यक्रम का विपक्ष की ओर से बहिष्कार किया गया। विपक्ष का एक भी नेता शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुआ।
आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 20, 2025
साथ ही बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ आदरणीय जनता जनार्दन के…