जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
03-Sep-2025 12:22 PM
By First Bihar
Sudama prasad wife : बिहार हमेशा से ही अपने अनोखे कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहता है। यहां कभी चूहे शराब की बोटल गटक जाते हैं तो बकरी घास छोड़कर ऑफिस की फाइनल खा जाती है। इतना ही नहीं रेल,सड़क और पूल चोरी की घटना तो यहां के लिए आम सी बात हो गई है। ऐसे में अब यहां एक सांसद जी की पत्नी का दूकान ही चोरी हो गया है। जिसके बाद इलाके में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है कि आखिरकार यह सब संभव कैसे हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बिहार में एक सांसद की पत्नी के दुकान को फर्जीवाड़े से बेच दिया गया। इसके बाद जमकर बबाल मचा हुआ है। यह सांसद वाम दल के हैं और भाजपा के कद्दावर नेता को चुनाव हराकर जीत हासिल किया है। लेकिन अब उनकी पत्नी के साथ यह झोल कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है?
दरअसल,भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी के नाम से बरटांड़ स्थित जिला परिषद की आवंटित दुकान को फर्जीवाड़ा कर दूसरे को बेच दिया गया। इसके बाद जब इस बात की भनक सांसद की पत्नी को मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करवाया और जब जिला परिषद ने मामले की जांच की तो पता चला कि इस दुकान को फर्जी तरीके से पावर ऑफ एटर्नी बनाकर दूसरे को बेच दिया गया।
इसके बाद जिला परिषद ने दुकान से अवैध कब्जा हटाते हुए इसे सील कर दिया। बरटांड स्थित जिला परिषद की दुकान संख्या आर(1)9 को दंडाधिकारी और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कब्जा मुक्त कर दुकान को सील कर दिया गया। डीडीसी सादात अनवर ने बताया कि 1994 में बरटांड स्थित जिला परिषद की दुकान संख्या आर (1) 9 शोभा देवी, पिता स्व रामचन्द्र बाउरी, ग्राम सांगामहुल, पो मुगमा, थाना निरसा, जिला धनबाद को आवंटित की गई थी।वर्तमान में वह आरा सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी हैं।
इधर, सांसद की पत्नी शोभा देवी ने डीडीसी को आवेदन देकर सूचित किया कि वर्तमान में उक्त दुकान पर गैर कानूनी रूप से हाउसिंग कॉलोनी निवासी अर्जुन कुमार ने अवैध कब्जा कर दुकान का संचालन किया जा रहा है।