Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल Vehicle Fitness Test Price Hike: भारत में बढ़ी व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस, पुराने वाहनों के लिए अब और महंगा होगा टेस्ट; जानें पूरी डिटेल Bihar News: बिहार में नई सरकार का काम शुरु, अब सौ से अधिक सड़को को बनाया जाएगा स्टेट हाइवे Bihar News: शिक्षा ही नहीं...परिवहन विभाग में भी 'करप्शन' केस के कई आरोपियों के 'दाग' धो दिए गए ! आनन-फानन में कैसे मिली क्लिनचिट..? रिव्यू किए जाने की संभावना Bihar Home Minister : गृह विभाग का पदभार ग्रहण करते ही सम्राट चौधरी ने अपराधियों को दे दी चेतावनी,कहा - हर हाल में बिहार छोड़ना होगा, वरना .... Bihar Education Minister: DU के छात्र रहे बिहार के शिक्षा मंत्री, UPSC पास कर बनें IPS अधिकारी; जानें क्या है बैकग्राउंड BIHAR POLICE : DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुएअरेस्ट; तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरार
22-Nov-2025 02:39 PM
By First Bihar
Bihar Home Minister : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा गुरुवार को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया। इस बार सबसे अहम और चर्चित गृह विभाग भारतीय जनता पार्टी के खाते में आया है, और पार्टी के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी को बिहार का नया गृह मंत्री बनाया गया है। सम्राट चौधरी अपने बेबाक तेवर, तेज़ निर्णय और सख़्त एक्शन वाली छवि के लिए जाने जाते हैं। इसलिए जैसे ही गृह मंत्रालय उनके जिम्मे आया, सूबे की कानून-व्यवस्था को लेकर नए सिरे से उम्मीदें और चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।
कार्यभार ग्रहण करते ही दिखा सम्राट का एक्शन मूड
गृह मंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद सम्राट चौधरी भाजपा कार्यालय पहुंचे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की और विभाग की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद अपने प्राथमिक एजेंडे भी साझा किए। कड़े तेवरों के कारण जाने जाने वाले सम्राट चौधरी ने स्पष्ट संदेश दिया कि बिहार की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में अब किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
नीतीश कुमार के निर्देशन में सुशासन मजबूत करने की तैयारी
पत्रकारों से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा,“बिहार में सुशासन स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की व्यवस्था और मजबूत होगी और हम मिलकर राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।”उन्होंने यह भी जोड़ा कि बिहार का सुशासन हमेशा अराजकता और जंगलराज को खत्म करता आया है, और इस परंपरा को आगे और सख्ती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
अपराधियों को दिया कड़ा संदेश — “बिहार छोड़ना होगा”
गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने पहले ही बयान में अपराधियों को सीधा और सख़्त संदेश दिया। उन्होंने कहा,“अपराधियों के लिए अब बिहार में कोई जगह नहीं है। जो लोग अपराध में लिप्त हैं, उन्हें बिहार छोड़कर जाना होगा। कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी तरह की खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”उन्होंने साफ कहा कि बिहार को अराजकता से मुक्त रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए जाने की चर्चा है कि हर स्तर पर त्वरित कार्रवाई और सटीक निगरानी सुनिश्चित की जाए।
क्यों खास है सम्राट चौधरी की नियुक्ति?
सम्राट चौधरी कई बार अपने कट्टर और तेज़ रुख के कारण राज्य की राजनीति में सुर्खियां बटोरते रहे हैं। अपने विभाग में काम में लापरवाही पर उनकी जीरो टॉलरेंस नीति पहले से ही जानी जाती है। ऐसे में गृह विभाग जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि पुलिस प्रशासन में भी नई ऊर्जा और जवाबदेही देखने को मिलेगी।
भविष्य का रोडमैप—जंगलराज की वापसी नहीं
राज्य में अपराध और सुशासन हमेशा ही राजनीतिक बहस के केंद्र में रहे हैं। सम्राट चौधरी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान, त्वरित जांच और संगठित अपराध पर कड़े प्रहार देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा,“हमारा लक्ष्य साफ है—बिहार को सुरक्षित, शांत और सुशासित बनाना। जो भी तत्व इस माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उन पर कारवाई तुरंत और सख्त की जाएगी।”
गृह मंत्री के रूप में सम्राट चौधरी की पारी की शुरुआत सख्त संदेशों और दृढ़ संकल्प के साथ हुई है। अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके नेतृत्व में बिहार की कानून-व्यवस्था में किस तरह के सुधार सामने आते हैं। बिहार की जनता की नजरें गृह मंत्री की हर कार्रवाई पर टिकी हैं, और राज्य में सुशासन को मजबूत करने की नई उम्मीदें जग चुकी हैं।