ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की जिलों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी?

Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जिलों की रैंकिंग जारी की है. विभाग ने काम के आधार पर जिलों की रैंकिंग की है.

Bihar News

28-Apr-2025 04:04 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की मार्च महीने की जिलों की राजस्व संबंधी कार्यों के आधार पर रैंकिंग में शेखपुरा फिर पहले स्थान पर आया है जबकि बांका पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गया है। जहानाबाद लगातार अपना तीसरा स्थान बनाए हुए है। बक्सर पिछले माह के 11 वें स्थान से छलांग लगाकर चौथे स्थान पर तो सुपौल 20 वें स्थान से पांचवे स्थान पर पहुंच गया है।


दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा प्रगति देखने के लिए प्रत्येक माह जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की इस पहल से विभाग को उम्मीद है कि सभी जिलों के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्यों में तेजी आएगी और जनता की समस्याओं का तीव्र गति से निष्पादन होगा। 


विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की रैंकिंग हर महीने जारी की जा रही है। मार्च महीने में जारी की गई रैंकिंग के अनुसार राजस्व संबंधित कार्यों के निष्पादन को लेकर शेखपुरा जिला को पहला स्थान मिला है। उसे 100 में 87.74 मार्क्स मिला है।


सभी 38 जिलों की रैंकिंग जारी

मार्च माह में जिलों की रैंकिंग में क्रमवार एक नंबर पर शेखपुरा, दूसरे स्थान पर बांका, तीसरे स्थान पर जहानाबाद, चौथे स्थान पर बक्सर, पांचवे स्थान पर सुपौल, छठे स्थान पर कैमूर, सातवें स्थान पर अरवल, आठवें स्थान पर मुजफ्फरपुर, नौवें स्थान पर समस्तीपुर एवं दसवें स्थान पर नालंदा जिला है।



रैंकिंग का आधार

विभिन्न जिलों की रैंकिंग इस आधार पर की जाती है।

1. दाखिल- खारिज का पर्यवेक्षण-25 अंक 

2. परिमार्जन प्लस का पर्यवेक्षण - 25 अंक 

3. अभियान बसेरा 2 - 20 अंक 

4. आधार सीडिंग की स्थिति - 5 अंक 

5. एडीएम कोर्ट- 2.5 अंक 

6. डीसीएलआर कोर्ट- 2.5 अंक 

7. ई-मापी- 10 अंक 

8. डीएम कोर्ट- 10 अंक


किस जिले को कितने अंक मिले

रैंकिंग में टॉप जिलों को 100 अंक में सबसे अधिक शेखपुरा को 87.74 अंक मिला है। बांका को 86.34, जहानाबाद को  76.80, बक्सर को 74.46, सुपौल को 73.63, कैमूर को 73.28, अरवल को 71.99, मुजफ्फरपुर को 71.85, समस्तीपुर को 70.94 और नालंदा को 70.67 अंक मिले हैं।


सबसे नीचे हैं ये पांच जिले

सभी 38 जिलों की रैंकिंग में 57.93 अंक के साथ पटना 38 वें स्थान पर है। 58.39 अंक लाकर गया 37 वें, 58.68 अंक लाकर लखीसराय 36 वें, 59.09 अंक लाकर पश्चिमी चंपारण 35 वें और 59.14 अंक लाकर खगड़िया 34 वें स्थान पर है।


कई महत्वपूर्ण जिले भी पिछड़े

मार्च माह की रैंकिंग में भोजपुर 70.51 अंक लाकर 11 वें स्थान पर, दरभंगा 70.49 अंक लाकर 12 वें स्थान पर, औरंगाबाद 70.16 अंक के साथ 13 वें स्थान पर, सिवान 69.33 अंक लेकर 14 वें, बेगूसराय 68.97 अंक लेकर 15 वें स्थान पर, जमुई 68.51 अंक के साथ 16 वें स्थान पर, सीतामढ़ी 68.27 अंक के साथ 17 वें, मधुबनी 67.94 अंक के साथ 18 वें, किशनगंज 67.36 अंक के साथ 19 वें एवं पूर्णिया 66.88 अंक के साथ 20 वें स्थान पर है।


रैंकिंग में कटिहार को 21, पूर्वी चंपारण को 22, शिवहर को 23, सारण को 24, मुंगेर को 25, मधेपुरा को 26, गोपालगंज को 27,नवादा को 28, भागलपुर को 29, वैशाली को 30, सहरसा को 31, रोहतास को 32 और अररिया को 33 वां स्थान मिला है।


राज्य में आम नागरिकों के लिए राजस्व से संबंधित कार्यों को आसान बनाने के लिए कार्यप्रणाली के आधार पर सभी जिलों की रैंकिंग जारी की जा रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग हर स्तर पर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। इसी उद्देश्य से राजस्व से संबंधित सभी अधिकारियों समेत जिलों में हो रहे कार्यों की समीक्षा कर प्रति माह रैंकिंग जारी की जा रही है। इसमें लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।