ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव BIHAR NEWS : बिहार में नहीं थम रहा अपराध ! डकैतों ने परिवार को बंधक बना लाखों लूटा, जांच में जुटी पुलिस Bihar Crime News: बिहार में स्कूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल BIHAR NEWS : पिता से कहासुनी के बाद दर्दनाक घटना, नारियल बेचने वाले युवक ने उठाया खौफनाक कदम Tejashwi Yadav on Bihar Band : Tejashwi Yadav on Bihar Band: तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘गुंडई के बावजूद एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए’ CBSE 2026 Board Exams : इन छात्रों के लिए 'परीक्षा संगम पोर्टल' पर विशेष रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है CBSE का नया रूल Congress Bihar comment : बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं: कांग्रेस ने बिहार का उड़ाया मजाक, BJP-JDU भड़की BIHAR ELECTION : BIHAR ELECTION : जदयू के कद्दावर नेता के आने से पहले पाला बदलकर आए विधायक के माथे पर दिखने लगे पसीने, सबसे बड़ा सवाल बच पाएगा किला Bihar News: बैंक से पैसे निकालकर लाना भी चिंता का विषय, चोरों ने अब महिला को बनाया अपना शिकार

Train News: रेलवे ने 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में किया विस्तार, दानापुर और पुणे के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

Train News: त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है। इनमें दानापुर, सहरसा, रक्सौल, धनबाद, पटना से लोकमान्य तिलक, हावड़ा और एसएमभीवी तक की ट्रेनें शामिल हैं।

Train News

03-Sep-2025 06:18 PM

By FIRST BIHAR

Train News: आगामी पर्व त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु बेंगलूरू, लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी जिनका विवरण निम्नानुसार है।


डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर के रास्ते दानापुर और एसएमभीवी, बेंगलूरु के मध्य चलायी जा रही ट्रेनें - 

1. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 15 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 18.09.2025 से 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी । 

2. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 15 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 20.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी ।  

3. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल के परिचालन अवधि में 30 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को परिचालित की जाएगी । 

4. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 30 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 29.12.2025 तक प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को परिचालित की जाएगी ।  


मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते रक्सौल एवं सहरसा से लोकमान्य तिलक के मध्य चलायी जा रही ट्रेनें - 

5. गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 23.09.2025 से 25.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी । 

6. गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 25.09.2025 से 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी । 

7. गाड़ी सं. 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.09.2025 से 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 

8. गाड़ी सं. 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में 11 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 


बोकारो-लातेहार-गढ़वा रोड-सिंगरौली-जबलपुर-भुसावल के रास्ते धनबाद और लोकमान्य तिलक के मध्य चलायी जा रही ट्रेन - 

9. गाड़ी सं. 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 07.10.2025 से 02.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी । 

10. गाड़ी सं. 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 09.10.2025 से 04.12.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी । 


झाझा-जसीडीह-आसनसोल के रास्ते पटना और हावड़ा के मध्य चलायी जा रही ट्रेन - 

11. गाड़ी सं. 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 

12. गाड़ी सं. 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 21.09.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 


इसके साथ ही डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मदनमहल-भुसावल के रास्ते दानापुर और हडपसर (पुणे) के मध्य एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा -

गाड़ी सं. 03213/03214 दानापुर-हडपसर-दानापुर स्पेशल - गाड़ी सं. 03213 दानापुर-हडपसर स्पेशल दिनांक 27.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 04.15 बजे हडपसर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03214 हडपसर-दानापुर स्पेशल दिनांक 29.09.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से 06.45 बजे खुलकर मंगलवार को 19.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमो श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।