Bihar Farmer Scheme : बिहार में फार्मर रजिस्ट्रेशन और आसान, इन जगहों पर भी बनेगी यूनिक किसान आईडी Sleeper bus Bihar : बिहार में स्लीपर बसों पर सख्ती: अवैध मॉडिफिकेशन पर परमिट रद्द, फायर सेफ्टी और AI अलर्ट अनिवार्य Bihar Best College : एक-दो नहीं, 13 स्टूडेंट्स को Google से जॉब ऑफर, बिहार के इस कॉलेज से मिल रहा धमाकेदार प्लेसमेंट Darbhanga Queen : दरभंगा की महारानी कामसुंदरी देवी का निधन, मिथिला में शोक की लहर UPSC success story अंकुर त्रिपाठी-कृतिका मिश्रा बने IAS 'पॉवर कपल', जानिए महाकुंभ में कैसे लगी मोहब्बत की डुबकी? Bhojpuri Cinema : पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर बड़ा बयान: बोले- इस जीवन में मुलाकात न हो, वायरल बर्थडे वीडियो पर ट्रेंडिंग स्टार ने उड़ाया था मजाक murder in Patna : पटना में महिला का शव बरामद, गोली लगने से मौत की आशंका; इलाके में सनसनी Vande Bharat sleeper fare : कितना होगा वंदे भारत स्लीपर का किराया? नोट कर लें यात्री, RAC टिकट की सुविधा नहीं मिलेगी National Youth Day : युवा दिवस विशेष: स्वामी विवेकानंद से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जो आज के युवाओं को देती हैं नई दिशा Bihar industrialists : बिहार के प्रमुख उद्योगपति: जिनकी मेहनत ने प्रदेश को दिलाई राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान
28-Aug-2025 05:47 PM
By First Bihar
PATNA: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक और अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद सियासी माहौल गरमा गया। इसे लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वही बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं और नेताओं का गुस्सा आज पटना में देखने को मिला। जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की फोटो को बीच सड़क पर फेंक दिया और उसे अपने पांव तले कुचलकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। वही अब युवा चेतना के सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने भी राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है।
युवा चेतना के सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान हैं। उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के मंच से कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। रोहित सिंह ने आगे कहा कि बिहार की जनता ओका बोका तीन तालुका खेलवाके राहुल गांधी को दिल्ली वापस भेजेगी। रोहित ने कहा हम लोकतंत्र और बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में विश्वास रखते हैं। वोट के माध्यम से राहुल गांधी को कालिख पोतने का काम बिहार की जनता करेगी। रोहित सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने हैसियत में रहे।
वही पीएम मोदी को अपशब्द कहने से आगबबूला हुईं बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने पटना में विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए राहुल और तेजस्वी पर जोरदार निशाना साधा। कहाकि इस तरह की हरकत बर्दाश्त करने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री की मां और बहन का अपमान नहीं देशभर की महिलाओं का अपमान है। विपक्ष बौखलाहट में है इसलिए पता नहीं है कि वो किसे गाली दे रहे हैं। कभी ये लोग तिरंगे का अपमान करते हैं तो अब देश की मां-बहनों का अपमान कर रहे हैं। देश की जनता यह सब देख रही है। इसका बदला आगामी चुनाव में लेगी। बीजेपी की महिला नेता ने कहा कि ये शब्द नहीं एक गाली है। नरेंद्र मोदी की क्या गलती है। एक आम आदमी को भी इस तरह की गाली देने का हक कौन दे दिया है। आधी आबादी आज तुमसे हिसाब मांग रही है। इसका हिसाब आगामी चुनाव में विपक्ष को देना होगा। ये लोग कभी नहीं सुधरेंगे। माई बहन योजना चलाने का दावा करते हैं और माई बहन की इज्जत नहीं करते।
दरअसल वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के बिठौली में मोहम्मद नौशाद के कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कार्यकर्ताओं ने गालियां दी और अपशब्दों का प्रयोग किया। मिली जानकारी के अनुसार, यात्रा में शामिल कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पटना के गांधी मैदान थाने में भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीजेपी नेता ने यह शिकायत की है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के मंच से मां-बहन की गाली दी गयी। जिसके विरोध में यह FIR दर्ज कराई गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं और संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन है, जिस पर सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी है।
दरभंगा के बिठौली में कार्यकर्ता राहुल,प्रियंका,तेजस्वी जिन्दाबाद के नारे लग रहे थे। मोहम्मद नौशाद जो इस बार जाले विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। NH-27 के किनारे बिठौली में मंच सजा सैकड़ों कार्यकर्ताओ को जाले विधानसभा से मंगवाये थे, उनके खाने पीने की भी व्यवस्था की गयी थी। उत्साहित कार्यकर्ता माइक छीनकर नारेबाजी करने लगे और बीच-बीच मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे, मंच से गाली-गलौज किया जा रहा था। ऐसा करने से कुछ लोग मना भी कर रहे थे लेकिन मंच पर चढ़े कार्यकर्ता माइक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने लगे। यह सिलसिला लगातार चलता रहा और मंच पर नाबालिग से बालिक तक दिख रहे थे। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई।
वही पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है। तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं। तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक!