ब्रेकिंग न्यूज़

नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका

मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं

राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा कर मां को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया। परिवार के दिल्ली में होने से पटना स्थित राबड़ी आवास में सन्नाटा पसरा रहा।

bihar

01-Jan-2026 03:18 PM

By First Bihar

PATNA: आज देशभर में लोग नये साल का जश्न मना रहे हैं, वही आज ही बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का बर्थडे भी है। पटना में चारों ओर चहल-पहल देखी जा रही है, वही 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में सन्नाटा पसरा हुआ है। दरअसल लालू यादव और तेजस्वी यादव पटना में नहीं है, सभी दिल्ली में हैं, इसलिए राबड़ी आवास में सन्नाटा पसरा हुआ है और राबड़ी देवी का जन्मदिन वहां नहीं मनाया जा रहा है। मां के जन्मदिन पर बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भावुक होकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने मां को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताते हुए कहा कि जब बुरा वक्त था तब भी मां उनके साथ खड़ी थी।


तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो माँ। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर मुस्कान, हर दुआ, हर उस पल के पीछे आपकी ही सांसे है, जो घर जैसा लगता है, आप ही की देन हैं। यह जीवन जो हम जी रहे हैं..गर्मजोशी से भरा, अपूर्ण, प्रेम से परिपूर्ण आपकी वजह से संभव है। आपने तब भी इसे संभाला जब हमें यह भी नहीं पता था कि संभालना क्या होता है।


तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया, और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना बोझिल था। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो सकता, तब वह माँ को भेजता है। और हम सब खुशनसीब हैं, क्यों की हमारे पास मां है। 


बता दें कि जब भी कोई पर्व त्योहार होता है तो राबड़ी आवास में धूम मची रहती है लेकिन इस बार न्यू ईयर के जश्न और राबड़ी देवी के जन्मदिन पर इसे सेलिब्रेट करने वाला कोई नहीं है। लालू यादव दिल्ली में हैं। वही तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री और दोनों बच्चों के साथ विदेश यात्रा पर हैं। वही पटना में सिर्फ राबड़ी देवी हैं। जिन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए राजद नेता दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर बुके लेकर पहुंच रहे हैं और जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। 


बता दें कि बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और परिवार से भी बेदखल कर दिया गया है। तेजप्रताप अलग रह रह रहे हैं लेकिन उनकी मां और पिता लालू हमेशा उनके दिल में रहते हैं। यही कारण है कि मां के जन्मदिन पर उन्होंने भावुक पोस्ट किया है।