National Youth Day : युवा दिवस विशेष: स्वामी विवेकानंद से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जो आज के युवाओं को देती हैं नई दिशा Bihar industrialists : बिहार के प्रमुख उद्योगपति: जिनकी मेहनत ने प्रदेश को दिलाई राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान PM Modi Office : साउथ ब्लॉक छोड़ 'सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स' में शिफ्ट होगा प्रधानमंत्री कार्यालय, 14 जनवरी से नए दफ्तर की संभावना Bihar weather : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद बिहार में धूप से राहत, 48 घंटे बाद फिर लौटेगी शीत लहर सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स
18-Sep-2025 09:45 AM
By First Bihar
PATNA : ये हैरान कर देने वाली खबर है. देश की ऐसी कंपनियां जो खुद भारी घाटे में चल रहीं हैं, वे प्रशांत किशोर को करोड़ों का चंदा दे रही है. BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने आज वैसी कंपनियों की लिस्ट जारी की है. जायसवाल ने प्रशांत किशोर को लालू यादव से भी बड़ा घोटालेबाज करार देते हुए चुनौती दी है कि वे उनके आरोपों का जवाब दें.
करोड़पति बनने का नुस्खा युवाओं को बताओ
BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशांत किशोर पर तीखा हमला किया है. जायसवाल ने लिखा है - प्रशांत किशोर, तुम्हारे पास बिहार के युवाओं को करोड़पति बनाने का नीम हकीम नुस्खा है तो फिर यह नुस्खा बिहार के युवाओं को क्यों नहीं देते ? बिहार के युवाओं के लिए असली बदलाव यात्रा यही होगी.
सप्लीमेंट्री से पास की थी परीक्षा
संजय जायसवाल ने PK से कहा है - सुना है तुमने छात्र जीवन में परीक्षा मेन एग्जाम से नहीं सप्लीमेंट्री से पास किया था। मेरे भी मेन एग्जाम के प्रश्न का उत्तर तो तुमने आज तक नहीं दिया इसलिए कुछ सप्लीमेंट्री प्रश्न ही पूछ लेता हूं ।
19 करोड़ का घाटा फिर भी 14 करोड़ चंदा
बता दें कि प्रशांत किशोर जाॅय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के जरिए अपने लिए पैसे इकट्ठा करते हैं.0संजय जायसवाल ने लिखा है - इस फाउंडेशन के लिए पैसे इकट्ठे करने की क्षमता जैसे तुम रखते हो वही फार्मूला बिहार के युवाओं को बता दो तो सभी करोड़पति हो जाएं. उदाहरण के लिए रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 19 करोड़ के घाटे में चल रही है फिर भी तुम्हें 14 करोड रुपए दान करती है.
जिसे 10 करोड़ का घाटा, उसने उतना ही चंदा दिया
संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर से पूछा है कि अगर रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बारे में दिक्कत हो तो यही बता दो कि स्क्वायर स्पेस कंपनी जिसकी कुल हैसियत 10 करोड़ की है, घाटा भी इसका 10 करोड़ होता है और तुम्हें दान भी 10 करोड़ ही करती है।
इलू - इलू क्या है
संजय जायसवाल ने कहा है कि हमारे जमाने में एक सुभाष घई की सौदागर फिल्म थी । इसमें गाना था- यह इलू इलू क्या है ये इलू इलू । प्रशांत किशोर कौ बताना चाहिए कि तुम्हारे साथ घाटे की कंपनियों का यह इलू इलू क्या है ?
लालू से भी बड़े घोटालेबाज हैं PK
संजय जायसवाल ने कहा है "बिहार अभी तक लालू यादव जी के जमीन दान लेने की क्षमता के बारे में जानता है परंतु मुझे लगता है कि तुम घोटालों के मामले में लालू जी से भी ज्यादा बड़ा दान लेने वाली हस्ती हो."