Bihar News: बिहार में नेपाल की तरह अराजकता और हिंसा फैलाना चाहती थी युवती, अब पुलिस करेगी खातिरदारी बिहार में नई सरकार का खाका आज तैयार होगा: जेडीयू की बड़ी बैठकों में फैसले, 20 नवंबर को नीतीश लेंगे शपथ Patna Metro : जनवरी से इस रूट पर दौड़ने लगेगी मेट्रो, मलाही पकड़ी तक पूरा हुआ ट्रैक का काम; ISBT से किराया कितना; जानें Bihar Crime News: बिहार में कोचिंग से पढ़ाकर लौट रही युवती को भाई के सामने मारी गई गोली, मौत के बाद बवाल Bihar News: रेलवे निर्माण परियोजनाओं में घूसखोरी का बड़ा खुलासा, छापेमारी में इंजीनियर के साथ 3 गिरफ्तार; करोड़ों नकद बरामद BJP observers Bihar : बिहार में बीजेपी का जातीय दांव: दलित–ओबीसी नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर क्या संदेश देना चाहती है पार्टी Bihar Weather: बिहार में इस दिन से ठंड करेगी लोगों का जीना मुश्किल, समय रहते कर लें तैयारी Indian Railways News: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले देख लें शेड्यूल Bihar Politcis: CM नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा, राजभवन में पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा PM Kisan: बिहार किसानों के लिए खुशखबरी! आज जारी होगी PM किसान की अंतिम किस्त, जानें पूरी डिटेल
19-Nov-2025 07:27 AM
By First Bihar
PM Kisan: बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है! आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की इस वर्ष की अंतिम यानी 21वीं किस्त जारी होने जा रही है। पटना जिले के 1.57 लाख किसानों समेत पूरे राज्य के करीब 75 लाख किसान इस राशि का लाभ उठाएंगे। किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच सीधे जमा किए जाएंगे। पीएम मोदी आज इस किस्त को औपचारिक रूप से जारी करेंगे। ध्यान रहे, जिन किसानों ने अभी तक eKYC पूरा नहीं किया है, उनकी किस्त रोक सकती है। जानिए इस योजना की पूरी प्रक्रिया और आवश्यक जानकारी।
पटना जिले के 1.57 लाख किसानों समेत राज्य के करीब 75 लाख से अधिक किसानों के खाते में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त भेजी जाएगी। किसानों के खातों में 2,000–2,000 रुपये की राशि बुधवार दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच पहुंचनी शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर इस किस्त को औपचारिक रूप से जारी करेंगे।
इससे पहले, दो अगस्त को 20वीं किस्त राज्य के 74 लाख से अधिक किसानों को प्रदान की गई थी, और इस बार भी उन्हीं सभी किसानों के नाम 21वीं किस्त की सूची में शामिल हैं। सरकार की ओर से पहले की तरह ही फार्मर आईडी की अनिवार्यता को इस किस्त में स्थगित रखा गया है। हालांकि, जिन किसानों ने अभी तक eKYC पूरा नहीं किया है, उनकी किस्त तकनीकी कारणों से रोक दी जा सकती है।
आज जारी होने वाली 21वीं किस्त वर्ष 2024–25 की अंतिम किस्त होगी। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये उपलब्ध कराती है, जिसे तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है। वहीं, बाढ़ प्रभावित पंजाब और जम्मू-कश्मीर (जम्मू एवं श्रीनगर) के किसानों को तीसरी किस्त पहले ही भेजी जा चुकी है, ताकि कृषि कार्यों पर पड़े विपरीत प्रभाव को देखते हुए किसानों को समय पर आर्थिक मदद मिल सके।
केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाली किस्तों के लिए eKYC और आधार-बैंक खाते की लिंकिंग अनिवार्य है। जिन किसानों ने ये दोनों प्रक्रियाएं पूरी नहीं की हैं, उन्हें जल्द से जल्द निकटतम CSC सेंटर या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपडेट कराना होगा। बिहार कृषि विभाग ने कहा है कि पंचायत स्तर पर भी किसानों को eKYC कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अगली किस्त में किसी भी किसान का लाभ बाधित न हो।