Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक Bihar Election 2025: वोटिंग करने से पहले जरुर जान लें यह बातें, पोलिंग बूथ पर जाकर नहीं होगी कोई परेशानी Bihar Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या है टाइमिंग और रुट? Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त
05-Nov-2025 01:55 PM
By First Bihar
Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को राजधानी पटना में भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर घंटों तक वाहन रेंगते रहे। दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड (पाटिल पथ) पूरी तरह जाम हो गया, जहां बसों, कारों, स्कूटी और ई-रिक्शा की लंबी कतारें लगी रहीं। यह पूरा कॉरिडोर देखते ही देखते अस्थायी पार्किंग लॉट में तब्दील हो गया। इस दौरान पैदल चलना भी मुश्किल हो गया और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों का समय लग गया।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पटना के विभिन्न घाटों जैसे गायघाट, कलेक्टर घाट, पटना कॉलेज घाट और एनआईटी घाट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली। स्नान और पूजा-अर्चना के बाद हजारों लोग मरीन ड्राइव और पाटिल पथ की ओर बढ़े, जिससे धीरे-धीरे ट्रैफिक का दबाव बढ़ता गया। श्रद्धालुओं की यह भीड़ जल्द ही जाम में बदल गई और पूरे इलाके में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।
पटना ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 11 बजे से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया था। दीघा से गांधी सेतु की ओर जाने वाले वाहनों को बैरिया रोड और कंगन घाट की दिशा में मोड़ दिया गया। बावजूद इसके, लगातार बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं के अनियंत्रित आवागमन के कारण जाम की स्थिति बिगड़ती चली गई। पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात थे, लेकिन वाहनों की लंबी कतारें हटाने में सफलता नहीं मिल सकी। गायघाट पुल के नीचे भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक के बावजूद पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम बना रहा।
भारी जाम के कारण शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग अपने ऑफिस, स्कूल और अस्पताल समय पर नहीं पहुंच सके। पाटिल पथ, मरीन ड्राइव, अगमकुआं और दीघा क्षेत्र में घंटों तक वाहन फंसे रहे। कई जगहों पर लोग पैदल ही अपने रास्ते पर निकल पड़े।
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य को अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। देशभर के प्रमुख तीर्थ स्थलों—वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश, प्रयागराज और पटना में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। पटना में भी गंगा घाटों पर आस्था का यही नजारा देखने को मिला, जहां लाखों लोगों ने सुबह से ही पवित्र गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
भीषण जाम ने जहां पटना की रफ्तार थाम दी, वहीं श्रद्धालुओं की आस्था ने घाटों को भर दिया। प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है और लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।