ब्रेकिंग न्यूज़

सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में लगा भीषण जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ से ठप हुई राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को राजधानी पटना में भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर घंटों तक वाहन रेंगते रहे।

Kartik Purnima 2025

05-Nov-2025 01:55 PM

By First Bihar

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को राजधानी पटना में भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर घंटों तक वाहन रेंगते रहे। दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड (पाटिल पथ) पूरी तरह जाम हो गया, जहां बसों, कारों, स्कूटी और ई-रिक्शा की लंबी कतारें लगी रहीं। यह पूरा कॉरिडोर देखते ही देखते अस्थायी पार्किंग लॉट में तब्दील हो गया। इस दौरान पैदल चलना भी मुश्किल हो गया और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों का समय लग गया।


कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पटना के विभिन्न घाटों जैसे गायघाट, कलेक्टर घाट, पटना कॉलेज घाट और एनआईटी घाट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली। स्नान और पूजा-अर्चना के बाद हजारों लोग मरीन ड्राइव और पाटिल पथ की ओर बढ़े, जिससे धीरे-धीरे ट्रैफिक का दबाव बढ़ता गया। श्रद्धालुओं की यह भीड़ जल्द ही जाम में बदल गई और पूरे इलाके में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।


पटना ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 11 बजे से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया था। दीघा से गांधी सेतु की ओर जाने वाले वाहनों को बैरिया रोड और कंगन घाट की दिशा में मोड़ दिया गया। बावजूद इसके, लगातार बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं के अनियंत्रित आवागमन के कारण जाम की स्थिति बिगड़ती चली गई। पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात थे, लेकिन वाहनों की लंबी कतारें हटाने में सफलता नहीं मिल सकी। गायघाट पुल के नीचे भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक के बावजूद पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम बना रहा।


भारी जाम के कारण शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई लोग अपने ऑफिस, स्कूल और अस्पताल समय पर नहीं पहुंच सके। पाटिल पथ, मरीन ड्राइव, अगमकुआं और दीघा क्षेत्र में घंटों तक वाहन फंसे रहे। कई जगहों पर लोग पैदल ही अपने रास्ते पर निकल पड़े।


हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य को अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। देशभर के प्रमुख तीर्थ स्थलों—वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश, प्रयागराज और पटना में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। पटना में भी गंगा घाटों पर आस्था का यही नजारा देखने को मिला, जहां लाखों लोगों ने सुबह से ही पवित्र गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। 


भीषण जाम ने जहां पटना की रफ्तार थाम दी, वहीं श्रद्धालुओं की आस्था ने घाटों को भर दिया। प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है और लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।