ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 6 धंधेबाज गिरफ्तार

पटना पुलिस ने फतुहां थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और अवैध हथियार, कारतूस व उपकरण बरामद हुए। पुलिस अब पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

बिहार

25-Sep-2025 06:01 PM

By First Bihar

PATNA: पटना पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। दुर्गा पूजा को लेकर फतुहां थाना क्षेत्र में चलाए गये वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। वही 6 धंधेबाजों को भी दबोचा गया है।


पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। जहां अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और उपकरण बरामद किया है। मामले में कुल 6 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।


कैसे हुआ मामले का खुलासा?

24 सितंबर 2025 को पटना जिले के फतुहां थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-31 पर विशेष वाहन चेकिंग चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने R-15 मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान की गयी है। 


पकड़े गये आरोपियों की पहचान  

1.सचिन कुमार, पिता बिरेंद्र राय, निवासी सुंदरपुर कला दियारा, थाना सलीमपुरा।

2.अंकित कुमार, पिता जितेंद्र कुमार, निवासी ललुआडीह, थाना तेलमर, जिला नालंदा।

3.शशि कुमार उर्फ छोटे पासवान, पिता धर्मेंद्र पासवान, निवासी बेकटपुर, थाना खुशरूपुर।

4.संजय शर्मा उर्फ संजय मिस्त्री, पिता सतन शर्मा, निवासी हरदास बिगहा, थाना खुशरूपुर।

5.मनीष गोप, पिता बिलासी गोप, निवासी बेकटपुर, थाना खुशरूपुर।

6.सौरभ कुमार, पिता बिमलेश पांडे, निवासी बेकटपुर, थाना खुशरूपुर।


वही तलाशी के दौरान सचिन कुमार के पास से एक देसी कट्टा और ₹3,050 नकद बरामद हुए। पूछताछ में शशि कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ये हथियार मनीष कुमार और सौरभ कुमार से खरीदे गए थे, जिनका इस्तेमाल NH-31 पर राहगीरों को डराकर लूटपाट के लिए किया जाता था। 


मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश

पुलिस ने मिले सुराग के आधार पर मनीष और सौरभ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि हथियार वे संजय शर्मा उर्फ संजय मिस्त्री से वो खरीदते थे, जो ग्राम हरदास बिगहा (थाना खुशरूपुर) का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने संजय शर्मा के घर छापेमारी की, जहां अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मौके से 05 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल, आर वन 5 बाईक और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया है। 


वहीं, शशि कुमार के घर में छापेमारी के दौरान भी एक और देसी कट्टा और 08 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पटना पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है। पटना पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल बना हुआ है। 

REPORT- SURAJ- PATNA