BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश
07-Oct-2025 01:50 PM
By First Bihar
Patna News: राजधानी पटना में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। विकसित पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के पहले चरण में तैयार किए गए नए अत्याधुनिक भवन में इमरजेंसी और इनडोर सेवाएं 18 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी। अस्पताल प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि इस तारीख से मेडिकल इमरजेंसी, पीकू (Pediatric Intensive Care Unit), नीकू (Neonatal Intensive Care Unit) और अन्य विभागों को चरणबद्ध तरीके से नए हॉस्पिटल ब्लॉक के टावर-1 और टावर-2 में शिफ्ट किया जाएगा।
इससे पहले प्रशासन द्वारा 21 जुलाई, 15 अगस्त और 15 सितंबर को शिफ्टिंग की तिथि तय की गई थी, लेकिन हर बार तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से इसे टालना पड़ा। अब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आई.ए.एस. ठाकुर ने पुष्टि की है कि इस बार तय तारीख पर शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
नए पीएमसीएच भवन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें 65 ऑटोमेटेड आईसीयू बेड, 44 पोस्ट-आईसीयू बेड, 100 प्राइवेट रूम, 10 डीलक्स रूम और 2 सुइट रूम शामिल हैं। भवन की सबसे बड़ी विशेषता है हेलिपैड की सुविधा, जिससे गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट कर सीधे अस्पताल में लाया जा सकेगा।
इसके अलावा, अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, हाइटेक मॉनिटरिंग सिस्टम, कंप्यूटरीकृत नर्सिंग स्टेशन, सीसीटीवी निगरानी, फायर सेफ्टी उपकरण और वृहद वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। प्रत्येक वार्ड में मरीजों की प्राइवेसी के लिए ब्लू कर्टेन्स, चौड़े गलियारे और बेहतर प्रकाश व्यवस्था की गई है, जिससे मरीजों और परिजनों को एक स्वच्छ और आरामदायक माहौल मिलेगा।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, नए भवन में सुचारु संचालन के लिए लिफ्टमैन, टेक्नीशियन और मेंटेनेंस स्टाफ की सभी कमी पूरी कर ली गई है। साथ ही स्टाफ रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है ताकि आपातकालीन सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित हो सकें। डॉक्टर्स का कहना है कि चूंकि भवन का संचालन अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है, इसलिए अतिरिक्त तकनीकी कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि नया भवन न केवल मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है बल्कि यह राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। अब मरीजों को उपचार के दौरान उन्नत तकनीक, स्वच्छ वातावरण और तेज सेवा प्रणाली का लाभ मिलेगा।