ब्रेकिंग न्यूज़

मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित मुजफ्फरपुर में चिराग की सभा में लगा यह नारा.."बिहार का सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो" Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान Bihar Politics: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मुकेश सहनी ने दी शुभकामनाएं, MP-MLA से की यह अपील Bihar Politics: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मुकेश सहनी ने दी शुभकामनाएं, MP-MLA से की यह अपील

PATNA: परसा बाजार गोली कांड का उद्भेदन, एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार, खेल-खेल में चली थी गोली

पटना के परसाबाजार थाना क्षेत्र में खेल-खेल में अवैध हथियार चलने से 5 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने 12 घंटे में तीन युवकों और एक नाबालिग को पकड़ा और हथियार व कारतूस बरामद किया।

बिहार

31-Aug-2025 05:35 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के परसा बाजार गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 युवक और एक नाबालिग को पकड़ा है। बताया जाता है कि अवैध हथियार से खेल-खेल में गोली चल गई थी। घटना राजधानी पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर गांव की है। जहां हुई गोलीबारी की घटना का पटना पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। इस घटना में 5 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस ने मामले में तीन युवकों के साथ-साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।


घटना कैसे घटी?

पुलिस जांच में सामने आया कि एक घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा गया था। उसी दौरान गांव के बच्चे खेल रहे थे। खेल-खेल में हथियार चल गया और गोली पास ही मौजूद धर्मेंद्र के पांच वर्षीय बेटे को जा लगी। गोली लगते ही गांव में हड़कंप मच गया और परिजन बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल ले गए।


पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही परसाबाजार थाना पुलिस और सशस्त्र बल मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी ईस्ट के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर महज 12 घंटे के भीतर आरोपितों को दबोच लिया।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुणाल उर्फ कल्लु (18 वर्ष), निवासी शिवनगर, छोटे कुमार उर्फ नितिश कुमार (19 वर्ष), निवासी नुरमोहिनुद्दीनपुर, ऋषिकेष कुमार (19 वर्ष), निवासी शिवनगर एवं एक नाबालिग के रूप में हुई  है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आरोपियों के पास से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किया है। इनके पास से 2 पिस्टल, 1 मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस, 1 फायर किया हुआ खोखा और 3 मोबाइल फोन बरामद किया है। 


सिटी एसपी ईस्ट ने बताया कि समय रहते पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर लिया है। यह साफ हो गया है कि अवैध हथियारों की मौजूदगी से गांवों में भी गंभीर खतरे बने रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पटना पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि तकनीकी जांच और छापेमारी के जरिए अपराधियों को जल्द पकड़ना संभव है। फिलहाल घायल मासूम का इलाज जारी है और उसकी हालत पर चिकित्सकों की टीम नजर बनाए हुए है।

पटना से सूरज की रिपोर्ट