मोतिहारी में चलते-चलते धू-धू कर जली बोलेरो, गाड़ी से कूदकर 4 लोगों ने बचाई अपनी जान, ड्राइवर फरार दुर्गा पूजा में डीजे पर रोक, पंडालों में CCTV और अग्निशामक यंत्र लगाना हुआ अनिवार्य KATIHAR: ई-रिक्शा से पुल पर आने के बाद लड़की ने पानी में लगाई छलांग, टोटो चालक को पुलिस ने पकड़ा शिवहर में दो बाइक की टक्कर में पैक्स अध्यक्ष की दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक जमुई में गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतारा, धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या के बाद पति हुआ फरार दिल्ली में निवेशकों के साथ संवाद: उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा बोले..बिहार बनेगा इंडस्ट्रियल हब RERA बिहार 15 अक्टूबर से नई व्यवस्था करेगी लागू, जन-शिकायतों को सीधे प्राधिकरण तक पहुँचाने की तैयारी मधेपुरा के बाबा मंदिर में नवरात्रि पर भव्य आरती का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ पटना एयरपोर्ट पर “बिहार एम्पोरियम” की शुरुआत, अब सफ़र के साथ संस्कृति का संग PATNA METRO : अब मेट्रो की रफ्तार से दौड़ेगा पटना, फेज-2 में शामिल होगा बिहटा और एम्स भी जुड़ेंगे
24-Sep-2025 03:57 PM
By First Bihar
Patna News: पटना में अगले छह दिनों के भीतर पटना मेट्रो का उद्घाटन हो जाएगा और यात्रियों के लिए इसकी सेवा शुरू कर दी जाएगी। प्रारंभिक चरण में मेट्रो केवल कुछ चुनिंदा स्टेशनों के बीच संचालित होगी, लेकिन सरकार हर महीने नेटवर्क का विस्तार करते हुए नए-नए स्टेशनों को चालू करेगी। सितंबर महीने के आखिरी दिनों में प्रवेश करते हुए, नगर विकास मंत्री और भाजपा नेता जीवेश कुमार ने पुष्टि की है कि इसी महीने के अंत तक पटना मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन होगा।
मंत्री जीवेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शुरुआत में मेट्रो सेवा सीमित स्टेशनों पर चलेगी, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य स्टेशन भी परिचालन में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में संभवतः शनिवार या रविवार को, या फिर 29 या 30 सितंबर को पटना मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था।
पटना मेट्रो के परिचालन से पहले विभिन्न ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं। 7 और 17 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल हुआ, जब ट्रेन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से भूतनाथ स्टेशन तक चली। इन ट्रायल के दौरान भारी संख्या में लोग मेट्रो ट्रेन देखने के लिए जमा हुए थे, जिससे परियोजना की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा 3 सितंबर को डिपो में भी एक ट्रायल रन किया गया था।
पटना मेट्रो परियोजना में दो मुख्य कॉरिडोर शामिल हैं रेड लाइन और ब्लू लाइन। ब्लू लाइन, जिसे सेकंड कॉरिडोर कहा जाता है, में कुल 12 स्टेशन हैं। जब यह पूरी तरह चालू हो जाएगा, तो मेट्रो पटना जंक्शन से आईएसबीटी तक चलेगी। पहली लाइन, यानी रेड लाइन, दानापुर कैंट से खेमनीचक तक 14 स्टेशनों के बीच सेवा प्रदान करेगी। दोनों लाइनों का मिलन पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन पर होगा, जिससे यात्री दोनों रूटों के बीच आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 14 हजार करोड़ रुपये है। इस परियोजना का खर्च राज्य और केंद्र सरकार मिलकर 20-20 प्रतिशत वहन कर रहे हैं, जबकि शेष राशि लंबे समय की अवधि के कर्ज के रूप में जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) से प्राप्त हुई है। इस कर्ज के कारण परियोजना को विश्व स्तरीय तकनीक और वित्तीय सहायता मिली है, जिससे मेट्रो सेवा के संचालन की संभावनाएं और अधिक मजबूत हुई हैं।