ब्रेकिंग न्यूज़

National Youth Day : युवा दिवस विशेष: स्वामी विवेकानंद से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जो आज के युवाओं को देती हैं नई दिशा Bihar industrialists : बिहार के प्रमुख उद्योगपति: जिनकी मेहनत ने प्रदेश को दिलाई राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान PM Modi Office : साउथ ब्लॉक छोड़ 'सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स' में शिफ्ट होगा प्रधानमंत्री कार्यालय, 14 जनवरी से नए दफ्तर की संभावना Bihar weather : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद बिहार में धूप से राहत, 48 घंटे बाद फिर लौटेगी शीत लहर सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स

PATNA METRO : अब मेट्रो की रफ्तार से दौड़ेगा पटना, फेज-2 में शामिल होगा बिहटा और एम्स भी जुड़ेंगे

PATNA METRO : बिहार की राजधानी पटना अब एक नए दौर में प्रवेश करने जा रही है। लंबे इंतजार के बाद इस महीने के अंत तक पटना मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण शुरू होने वाला है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने जानकारी दी कि

PATNA METRO

24-Sep-2025 05:38 PM

By First Bihar

PATNA METRO : बिहार की राजधानी पटना अब एक नए दौर में प्रवेश करने जा रही है। लंबे इंतजार के बाद इस महीने के अंत तक पटना मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण शुरू होने वाला है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने जानकारी दी कि पहले चरण में 6.20 किलोमीटर लंबे प्राथमिक कॉरिडोर पर आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक मेट्रो ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। इस मार्ग में जीरो माइल, भूतनाथ और खेमनीचक जैसे अहम स्टेशन शामिल होंगे।


मेट्रो रेल परियोजना के अगले चरण को लेकर भी सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। फेज-2 में मेट्रो का विस्तार बिहटा एयरपोर्ट, एम्स और पटना के अन्य महत्वपूर्ण इलाकों तक किया जाएगा। इसके पूरा होने पर राजधानी में आवागमन अधिक सुविधाजनक होगा और सबसे बड़ी समस्या — ट्रैफिक जाम — से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।


बिहार ने बीते दो दशकों में विकास की लंबी यात्रा तय की है। 2005 से पहले की स्थिति में राजधानी पटना और राज्य के अन्य शहरों का बुनियादी ढांचा बेहद कमजोर था। सड़कों पर गड्ढे, हर तरफ कचरे के ढेर, नालियों की दुर्गंध और सार्वजनिक परिवहन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शहरी विकास पर विशेष ध्यान दिया। सड़क निर्माण, स्मार्ट रोड, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता अभियानों ने शहरों की तस्वीर बदल दी है।


इसी बदलाव को आगे बढ़ाते हुए मेट्रो रेल परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। मेट्रो के शुरू होने से न केवल यात्रियों को आधुनिक, तेज और सुरक्षित परिवहन मिलेगा, बल्कि शहर में यातायात दबाव भी कम होगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य और परिचालन के दौरान नौकरी के नए अवसर पैदा होंगे तथा शहर में व्यापारिक निवेश को भी प्रोत्साहन मिलेगा।


सरकार का फोकस सिर्फ परिवहन तक सीमित नहीं है। “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के दौरान मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि 17 सितंबर से शुरू हुआ स्वच्छोत्सव अभियान इस बार 29 अक्टूबर तक चलेगा। राज्य का लक्ष्य है कि अगले वर्ष तक सभी शहर पूरी तरह कचरा-मुक्त हो जाएं। पहले जहां गंदगी और कचरे के अंबार आम थे, वहीं अब शहरी निकायों के प्रयासों से शहरों की सूरत बदल चुकी है।


इन सभी पहलों से स्पष्ट है कि बिहार अब केवल विकास के वादों तक सीमित नहीं, बल्कि उन्हें ज़मीन पर उतारने में भी सफल हो रहा है। पटना मेट्रो सिर्फ एक परिवहन परियोजना नहीं, बल्कि राज्य की नई पहचान और प्रगति का प्रतीक है। यह परियोजना दिखाती है कि बिहार अब आधुनिक बुनियादी ढांचे और स्मार्ट शहरी जीवन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।


इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा और पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर भी मौजूद रहे।


पटना मेट्रो का संचालन शुरू होना बिहार के लिए ऐतिहासिक कदम है। यह न केवल राजधानी के यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि पूरे राज्य के लिए आर्थिक और सामाजिक प्रगति के नए द्वार खोलेगा। मेट्रो के पहिए पर सवार होकर बिहार अब विकास की नई रफ्तार पकड़ने को तैयार है।