निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो
28-Sep-2025 04:44 PM
By First Bihar
BIHAR CRIME : पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र से एक बार फिर अपराध की सनसनीखेज खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा पंचायत अंतर्गत सिंघाड़ा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी राजेन्द्र महतो, पिता बिंटेश्वर महतो के रूप में की गई है। राजेन्द्र महतो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। स्थानीय लोगों के अनुसार वह रोजाना की तरह सुबह काम पर गया था, लेकिन दोपहर बाद उसका शव गांव के ही एक सुनसान इलाके में खून से लथपथ मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है, जिससे अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे छिनतई और लूटपाट के दौरान हत्या का मामला मान रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने की पुष्टि नहीं की है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही सिटी एसपी और डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है। अपराधियों ने मृतक के सिर पर कई बार हमला किया है। इससे स्पष्ट होता है कि अपराधियों का इरादा केवल लूट नहीं बल्कि हत्या भी था।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस के तमाम दावों के बावजूद मनेर क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन गोलीबारी, हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्ती की कमी है और यही कारण है कि अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि पटना समेत पूरे बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन भले ही दावे करता रहे, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अपराध की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। अब देखना होगा कि पुलिस इस वारदात का कितना जल्द खुलासा कर पाती है और दोषियों को सजा दिला पाती है या नहीं।