Bihar Crime News: हॉस्टल में 7 वर्षीय छात्र की जघन्य हत्या, परिजनों ने किया खूब बवाल Sheikh Hasina : मानवता-विरोधी अपराधों में दोषी शेख हसीना को मौत की सजा, बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण; जानिए क्या है वजह Bihar Crime News: गली में खड़ा होकर मूंछों पर ताव देना पड़ा भारी, बदमाशों ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: गली में खड़ा होकर मूंछों पर ताव देना पड़ा भारी, बदमाशों ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान; हत्या की वारदात से हड़कंप Gopalganj crime news : घर में घुसकर बदमाशों ने महिला को गोली मारी, मौके पर मौत; जमीन विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, दो स्मगलर अरेस्ट; सोयाबीन में छिपाकर भेजी गई थी बड़ी खेप Bihar Crime News: बिहार में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, दो स्मगलर अरेस्ट; सोयाबीन में छिपाकर भेजी गई थी बड़ी खेप Bihar Politics: "मेरे भतीजे, केंद्रीय मंत्री को शानदार जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं", पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर लुटाया प्यार Bihar election results : बिहार चुनाव नतीजे: एनडीए की प्रचंड जीत, कई सीटों पर 27 वोट तक का रोमांचक मुकाबला; जानिए वो सीटें जहां जीत-हार का अंतर 500 से कम, Sonepur Mela: विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला में बिहार पुलिस की प्रदर्शनी, DGP विनय कुमार ने किया उद्घाटन
17-Nov-2025 10:10 AM
By First Bihar
CM residence accident : बिहार की राजधानी पटना से सोमवार सुबह एक बड़ी और चिंताजनक घटना सामने आई है। मुख्यमंत्री आवास के बेहद नजदीक दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। यह हादसा सीएम हाउस के पिछले गेट के पास उस समय हुआ, जब एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर गुजर रही थी और अचानक सामने से आ रही एक कार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। स्कूल वैन में कई बच्चे सवार थे, लेकिन सौभाग्य से सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों और सुरक्षा चौकियों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। सुरक्षा कारणों से सीएम आवास के पास हमेशा पुलिस मुस्तैद रहती है, इसलिए तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों को तुरंत हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में थे और एक वाहन चालक के अचानक मुड़ने के कारण यह टक्कर हुई। हालांकि इस संबंध में पुलिस आधिकारिक बयान देने से पहले पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस दोनों चालकों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हादसा लापरवाही की वजह से हुआ या किसी तकनीकी खराबी से।
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ को पुलिस ने हटाया और बच्चों को सुरक्षित तरीके से उनके परिजनों तक पहुंचाया गया। कई अभिभावक घटना की जानकारी मिलते ही घबराहट में मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मीडिया को बताया कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है। हालांकि एहतियात के तौर पर कुछ बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
सीएम आवास के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं, ऐसे में इस तरह का रोड एक्सीडेंट चिंता का विषय बन गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, ताकि दुर्घटना के असली कारणों का पता लगाया जा सके।
इलाके में रहने वाले लोगों और राहगीरों ने बताया कि सुबह के समय यहां ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है। स्कूल वैन और ऑफिस जाने वाले वाहन चालकों की भीड़ के कारण कई बार जाम जैसी स्थिति बन जाती है। इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे में बदल सकती है। स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि सीएम आवास के पास यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों ड्राइवरों से पूछताछ जारी है। ट्रैफिक पुलिस ने भी ड्राइवरों के दस्तावेज, लाइसेंस और गाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी तरह की लापरवाह ड्राइविंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इस पूरे मामले में राहत की बात यह है कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी तरह की गंभीर घायल की सूचना नहीं है। लेकिन सीएम आवास जैसी अति-संवेदनशील जगह पर हुआ यह हादसा कई सवाल खड़े करता है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द इस दुर्घटना का कारण पता लगाएगी।
प्रेम राज की रिपोर्ट