ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

क्रिसमस को लेकर पटना में ट्रैफिक प्लान जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर

क्रिसमस पर्व के अवसर पर पटना के गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा पर कई स्थानों पर पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध लगाया गया।

bihar

24-Dec-2025 05:27 PM

By First Bihar

PATNA: क्रिसमस पर्व के अवसर पर शहर में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए प्रशासन ने गांधी मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गयी है। इस दौरान ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर कई स्थानों पर पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध रहेगा। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ख्याल रखा गया है।


ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि वरीय अधीक्षक द्वारा जारी निर्देश के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल करने के लिए 25 दिसंबर को अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया हैं। गांधी मैदान के चारों ओर व्यवसायिक वाहनों, विशेषकर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। दानापुर से राजापुर पुल होते हुए आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को पुलिस लाइन तिराहा से ही वापस दानापुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।


क्रिसमस को लेकर बनाया गया यातायात प्लान

1. गाँधी मैदान के चारो तरफ व्यवसायिक वाहन (ऑटो / ई-रिक्शा) का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

2. दानापुर से राजापुर पुल होते हुए ऑटो ई-रिक्शा को पुलिस लाईन तिराहा से पुनः वापस दानापुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

3. अशोक राजपथ पर गायघाट की ओर से गाँधी मैदान आने वाले ऑटो ई-रिक्शा कारगिल चौक से पश्चिम डबल डेकर के पश्चिमी छोर के पास से पुनः गायघाट की ओर जायेगी।

4. एक्जीविशन रोड में ऑटो / ई-रिक्शा भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गाँधी मैदान की ओर नहीं आयेगी।

5. एस०पी० वर्मा की ओर से गाँधी मैदान की ओर आने वाली ऑटो / ई-रिक्शा स्वामीनंदन तिराहा तक आयेंगे एवं वहाँ से बाटा मोड़ होते हुए वापस जायेंगे।

6. बुद्धमार्ग / छज्जूबाग से टी०एन०बनर्जी पथ पर ऑटो / ई-रिक्शा का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

7. पुलिस लाईन गेट नं0-01 स बैंक रोड में ऑटो ई-रिक्शा का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

8. मछुआ टोली से बारीपथ पर ठाकुर बाड़ी मोड़ तक ऑटो ई-रिक्शा का परिचालन किया जायेगा एवं ठाकुरबाड़ी मोड़ होते हुए वापस जायेंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑटो ई-रिक्शा गाँधी मैदान बाकरगंज की ओर नहीं जायेगी।

9. बुध मार्ग पुलिस लाइन तिराहा से कोतवाली टी तक ऑटो ई रिक्शा परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

पटना से सूरज की रिपोर्ट