ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

Patna News: तेज रफ्तार कार ने बैरिकेडिंग में मारी जोरदार टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल

Patna News: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के समीप एक हादसा हो गया। वाहन जांच के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग में एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वहां मौजूद तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Patna News

25-Aug-2025 07:16 AM

By First Bihar

Patna News: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के समीप एक हादसा हो गया। वाहन जांच के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग में एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वहां मौजूद तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने कार को रुकवाकर चालक को दबोच लिया।


घटना में घायल हवलदार बलभद्र सहित तीनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं और उनकी चोटें सामान्य हैं। 


यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि कार चालक की पहचान मो. हमीम काजी के रूप में हुई है, जो कार चलाना सीख रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि पुलिसकर्मियों ने जब कार रोकने का इशारा किया, तो घबराहट में चालक ने ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर दबा दिया। इसके चलते कार बैरिकेड से टकरा गई और वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसकी चपेट में आ गए।


जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात करीब 11 बजे पुलिस ने कृष्णा घाट के पास वाहन जांच के लिए बैरिकेडिंग लगा रखी थी। इसी दौरान राजपथ की ओर से जेपी गंगा पथ की ओर जा रही कार को रोकने का इशारा किया गया। कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जैसे ही पुलिसकर्मी कार रुकने का इंतजार कर रहे थे, तभी चालक ने अचानक वाहन को तेज कर दिया और सीधे बैरिकेड में टक्कर मार दी।


इस घटना के बाद यातायात पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। हवलदार बलभद्र की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कार चालक शराब या नशे की हालत में तो नहीं था और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था या नहीं।


भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस और प्रशिक्षण के वाहन चलाने से बचें। ऐसे लापरवाह कदम से न केवल खुद की बल्कि आम लोगों और सुरक्षाकर्मियों की जान को भी खतरा हो सकता है।