ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Bharat sleeper fare : कितना होगा वंदे भारत स्लीपर का किराया? नोट कर लें यात्री, RAC टिकट की सुविधा नहीं मिलेगी National Youth Day : युवा दिवस विशेष: स्वामी विवेकानंद से जुड़ी 10 अनसुनी बातें, जो आज के युवाओं को देती हैं नई दिशा Bihar industrialists : बिहार के प्रमुख उद्योगपति: जिनकी मेहनत ने प्रदेश को दिलाई राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान PM Modi Office : साउथ ब्लॉक छोड़ 'सेवा तीर्थ कॉम्प्लेक्स' में शिफ्ट होगा प्रधानमंत्री कार्यालय, 14 जनवरी से नए दफ्तर की संभावना Bihar weather : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बाद बिहार में धूप से राहत, 48 घंटे बाद फिर लौटेगी शीत लहर सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी

Bihar News: हत्या की सुपारी देकर भाई ने रचा खून का खेल, चार शूटर गिरफ्तार

Bihar News: पटना पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश का भंडाफोड़ करते हुए कदमकुआं इलाके से चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनका मकसद नीरज पांडेय नामक युवक की हत्या करना था।

Bihar News

18-Sep-2025 07:28 AM

By First Bihar

Bihar News: पटना पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश का भंडाफोड़ करते हुए कदमकुआं इलाके से चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनका मकसद नीरज पांडेय नामक युवक की हत्या करना था, जिसके लिए उसे सुपारी के तहत निशाना बनाया जा रहा था।


गिरफ्तार आरोपियों में बैजू कुमार, करण कुमार, पंकज कुमार और गुड्डू कुमार शामिल है। इन चारों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 18 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है। पुलिस के अनुसार, ये सभी शूटर सुपारी लेकर हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए पटना आए थे।


पूछताछ में इन अपराधियों ने खुलासा किया कि उन्हें नीरज पांडेय की हत्या के लिए 8 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। यह सुपारी नीरज के सौतेले भाइयों मनीष और विकास ने दी थी। इस षड्यंत्र की जानकारी नीरज ने समय रहते पुलिस को दी थी, जिसमें उसने बताया था कि कुछ संदिग्ध लोग उसका पीछा कर रहे हैं।


नीरज की सूचना के आधार पर पुलिस ने फौरन ऐक्शन लेते हुए पहले सौरभ नाम के एक युवक को हिरासत में लिया। सौरभ से पूछताछ में पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वैशाली गोलंबर इलाके से अन्य चार शूटरों को भी गिरफ्तार किया। शूटरों की निशानदेही के बाद पुलिस ने नीरज के सौतेले भाई मनीष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो इस साजिश का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। विकास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


इस पूरे मामले पर एसपी सेंट्रल दीक्षा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शूटर एक होंडा सिटी कार से आए थे और पूरी योजना पहले से तय थी। उन्होंने कहा नीरज पांडेय की हत्या की साजिश बेहद गंभीर थी। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। पुलिस की तत्परता और नीरज की सजगता ने एक जान बचाई है।


पटना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश, अवैध हथियार रखने और आपराधिक साजिश रचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस गिरोह के बाकी सदस्यों और फंडिंग स्रोतों का भी पता लगाया जा रहा है।