ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police: बिहार के DGP ने जारी किए दो मोबाइल नंबर...आप कभी भी इन नंबरों पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं, जानें.... बिहार में जमीन के लिए हत्या: सगे भाई ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, पति-पत्नी और बेटा अरेस्ट Bihar Police: बिहार के DGP ने जारी किए दो मोबाइल नंबर...आप कभी भी इन नंबरों पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं, जानें... दाखिल-खारिज कराने के लिए जिंदा हुई 9 साल पहले मृत हो चुकी महिला! बिहार में सामने आया चौंकाने वाला मामला, क्या करेंगे विजय सिन्हा? दाखिल-खारिज कराने के लिए जिंदा हुई 9 साल पहले मृत हो चुकी महिला! बिहार में सामने आया चौंकाने वाला मामला, क्या करेंगे विजय सिन्हा? पटना में बिहार STF का बड़ा एक्शन: एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में आया कॉन्ट्रैक्ट किलर मैनेजर राय, हत्या-लूट समेत 11 मामलों में थी तलाश पटना में बिहार STF का बड़ा एक्शन: एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में आया कॉन्ट्रैक्ट किलर मैनेजर राय, हत्या-लूट समेत 11 मामलों में थी तलाश Bihar Police: दरोगा के प्रभाव में आ गए 'इंस्पेक्टर'...4 महीने तक केस को दबाए रखा, SP की सिफारिश पर DIG ने किया सस्पेंड Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर सख्त हुआ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सचिव ने जारी किए निर्देश; क्या बोले डिप्टी सीएम? Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर सख्त हुआ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सचिव ने जारी किए निर्देश; क्या बोले डिप्टी सीएम?

Patna road accident : पटना के बिक्रम–पालीगंज मार्ग पर बस-ट्रक में जोरदार टक्कर, एक की मौत; तीन घायल

पटना जिले के बिक्रम–पालीगंज मार्ग पर घने कोहरे के बीच शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

Patna road accident : पटना के बिक्रम–पालीगंज मार्ग पर बस-ट्रक में जोरदार टक्कर, एक की मौत; तीन घायल

02-Jan-2026 01:55 PM

By First Bihar

Patna road accident : पटना जिले के बिक्रम–पालीगंज मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना अख्तियारपुर मझौली गांव के पास घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण हुई, जिसने एक बार फिर कोहरे के मौसम में लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर कर दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक टेंपो को तेज रफ्तार अज्ञात बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।


मृतक की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव निवासी कन्हैया कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार टेंपो से बिहटा की ओर जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।


स्थानीय लोगों के अनुसार, टेंपो में सवार सभी यात्री पालीगंज से बिक्रम की ओर जा रहे थे। घना कोहरा होने के कारण टेंपो चालक ने सड़क किनारे वाहन खड़ा कर शीशा साफ करना शुरू किया था, ताकि आगे की राह स्पष्ट दिखाई दे सके। इसी दौरान बिक्रम की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने नियंत्रण खोते हुए टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि टेंपो में सवार लोग और चालक बुरी तरह घायल हो गए।


घायलों को तत्काल इलाज के लिए बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया।


घटना को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मंझौली गांव के पास बस और टेंपो के बीच टक्कर हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बस की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि बस और उसके चालक की पहचान की जा सके।


इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कोहरे के मौसम में भारी वाहनों की गति पर सख्ती से नियंत्रण किया जाए और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में घने कोहरे के कारण इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश नहीं लग पाया है।


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन की ओर से घायलों के बेहतर इलाज और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।