कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
03-May-2025 07:00 AM
By First Bihar
Bihar News: पटना, 3 मई 2025 शुक्रवार की रात पटना-अजीमाबाद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13207) की एस-2 बोगी में अचानक चिंगारी भड़कने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। घटना रात करीब 11:46 बजे की है, जब ट्रेन पटना जंक्शन से खुलने के कुछ मिनटों बाद फुलवारीशरीफ की ओर बढ़ रही थी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, एस-2 कोच के बैटरी पैनल में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे तेज धुआं और चिंगारी निकलने लगी। कुछ ही देर में कोच के अंदर धुआं भर गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने सामान के साथ जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागने लगे। इस भगदड़ का असर एस-1 और एस-3 बोगियों तक भी देखा गया।
ट्रेन के पायलट और गार्ड को स्थिति की जानकारी मिलते ही ट्रेन को फुलवारीशरीफ स्टेशन से पहले रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान ट्रेन के चेकिंग स्टाफ ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित किया। रेलवे नियंत्रण कक्ष ने एहतियात के तौर पर हावड़ा-डीडीयू रेलखंड पर पटना और दानापुर के बीच आधे घंटे के लिए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। ट्रेन के रनिंग स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्यूशर का उपयोग किया और स्थिति को नियंत्रण में लाया। गनीमत रही कि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। हालांकि, एस-2 बोगी को पूरी तरह खाली कर दिया गया और यात्रियों को अन्य बोगियों में शिफ्ट किया गया।
ट्रेन के दानापुर जंक्शन पहुंचने के बाद रात करीब 1:15 बजे तक सुरक्षा और तकनीकी अधिकारियों की एक टीम ने कोच की सघन जांच की। रेलवे ने आश्वासन दिया है कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तकनीकी सुधार किए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, लेकिन तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।