ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

Patna Airport: चुनाव से पहले पटना एयरपोर्ट पर संदिग्ध युवक गिरफ्तार, इंडियन मुजाहिदीन का आई कार्ड बरामद

Patna Airport: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष है, लेकिन तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में चुनाव से पहले पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शनिवार की सुबह पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है।

Patna Airport

28-Sep-2025 08:20 AM

By First Bihar

Patna Airport: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष है, लेकिन तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में चुनाव से पहले पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शनिवार की सुबह पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।


पुलिस ने उसकी तलाशी के दौरान भारतीय सेना का फर्जी पहचान पत्र, गृह मंत्रालय का नकली आईडी कार्ड और इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) से संबंधित संदिग्ध आई-कार्ड सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। इतना ही नहीं, उसके मोबाइल से पाकिस्तानी झंडे लिए हुए व्यक्तियों के फोटो भी मिले हैं।


एयरपोर्ट सुरक्षा टीम ने युवक को तत्काल एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसी (IB) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी दे दी गई है। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है।


पटना एयरपोर्ट बिहार का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां सामान्य दिनों में भी भारी भीड़ रहती है। इन दिनों त्योहारी सीजन और आगामी विधानसभा चुनावों के कारण यात्रियों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी हुई है। ऐसे समय में एयरपोर्ट परिसर के आसपास संदिग्ध युवक का पकड़ा जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।


सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि युवक के पास मिले फर्जी आई-कार्ड और संदिग्ध दस्तावेज किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर सकते हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि शिवम शर्मा को ये दस्तावेज कहां से मिले और वह एयरपोर्ट परिसर में किस मकसद से घूम रहा था। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसका संबंध किसी आतंकी संगठन या नेटवर्क से है या नहीं। 


बता दें कि इससे पहले बिहार पुलिस ने आतंकि घूसपैठ को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके बाद यह घटना सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करता है।   फिलहाल इस मामले में पुलिस ने उसके मोबाइल फोन से कई कॉल डिटेल्स और मैसेज निकाले हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और बड़े खुलासे हो सकते हैं।