'छोटे सरकार' को पटना पुलिस ने किया अरेस्ट, देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का ऑन-द-स्पॉट एक्शन: लापरवाह राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड, सीओ को भी लगाई फटकार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का ऑन-द-स्पॉट एक्शन: लापरवाह राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड, सीओ को भी लगाई फटकार Bihar Crime News: शराब के नशे में धुत युवक की करतूत, सरकारी स्कूल में छात्राओं से करने लगा शर्मनाक हरकत; लोगों ने बांधकर पीटा BIHAR CRIME: हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता युवक का वीडियो वायरल, इलाके में दहशत Bihar Bhumi: सरकारी जमीन पर कब्जा की सूचना देने वालों को इनाम देगी बिहार सरकार, डिप्टी सीएम का बड़ा एलान Bihar Bhumi: सरकारी जमीन पर कब्जा की सूचना देने वालों को इनाम देगी बिहार सरकार, डिप्टी सीएम का बड़ा एलान Bihar land dispute : बिहार में थानों में जनता दरबार बंद, अब इन जगहों पर होगी जमीन से जुड़ें विवादों की सुनवाई; CO और थाना प्रभारी होंगे मौजूद BIHAR: पटना के गौरीचक में फर्जी किडनैपिंग मामले का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा Bihar Crime News: बिजली चोरी के विवाद में भाई ने भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी
22-Dec-2025 02:28 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा लगातार अधिकारियों की फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों की फिर जमकर फटकार लगाई। भूमि विवाद में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और भ्रष्टाचार रोकने का निर्देश दिया। विजय कुमार सिन्हा के इस रूप को देखकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव हैरान रह गये। उन्होंने कटाक्ष करते हुए विजय कुमार सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होगा।
पप्पू यादव ने विजय सिन्हा से कहा कि आपका CO सबसे बड़ा भूमाफिया है। पूर्णिया के नगर अंचल का CO दिवाकर कुमार जमीन के म्युटेशन के लिए खुलेआम 50 लाख रूपये घूस मांगता है। घूस नहीं देने पर जिस जमीन का म्युटेशन एक साल पहले वही किया था, उसे रद्द कर देता है और आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने विजय सिन्हा पर तंज कसा और बिहार में सबसे बड़े भू-माफिया का खुलासा भी किया। पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री पर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा जी बड़ी-बड़ी बात करने से नहीं होगा। आपका CO सबसे बड़ा भू-माफिया है। पूर्णिया के नगर अंचल का CO दिवाकर कुमार खुलेआम 50 लाख रुपये घूस जमीन म्युटेशन के लिए मांगता है और नहीं देने पर जिस जमीन का म्युटेशन एक साल पहले वही किया था, उसे रद्द कर देता है। इस तरह से पप्पू यादव ने अंचलाधिकारी (सीओ) को सबसे बड़ा भू-माफिया बताया है.
बता दें कि आज सोमवार 22 दिसंबर को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जमीन से जुड़े एक मामले में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और हर तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामला उस समय सामने आया जब जमीन से जुड़े विवाद में स्थानीय अधिकारीयों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी। मंत्री ने मौके पर उपस्थित को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, “पहले मुझे यह बताइए कि आपको दरमाहा कौन देता है? यह सवाल साफ तौर पर अधिकारियों की जवाबदेही और उनके कार्यों में पारदर्शिता को लेकर था।
इसके बाद मंत्री ने इस अंचल के DCLR को निर्देश दिया कि इस मामले में RO से स्पष्टीकरण लिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारी की मंशा सही नहीं लग रही है और यदि उचित जवाब नहीं मिलता है तो सीधे कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार या लापरवाही करने वालों के लिए अब कोई छूट नहीं होगी।उन्होंने डीएम को भी निर्देश दिया कि दलालों और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की फोटो CCTV के जरिए निकाल कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। मंत्री का यह संदेश साफ था कि प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाए।
