ब्रेकिंग न्यूज़

SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव भारत में महिला PM बनी तो साड़ी पहनकर ही बनेगी, रामभद्राचार्य ने ओवैसी को दिया जवाब

Bihar News: तीन मंत्रियों का सुंदर सा 'माला' उनके ही गले में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक-एक कर सभी को पहना दिया, फिर....

नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। 19 तारीख को सीएम इस्तीफा देंगे। बैठक खत्म होने के बाद मंत्रियों ने नीतीश कुमार को माला पहनाने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री ने तीनों मंत्रियों को ही माला पहना दी।

Bihar News  Nitish Kumar Cabinet  Bihar Election 2025  Bihar Vidhansabha Dissolved  JDU Ministers Garland Incident  Nitish Kumar Resignation  New Government Formation Bihar  Bihar Cabinet Meeting Dram

17-Nov-2025 12:19 PM

By Viveka Nand

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. आज की बैठक में 19 तारीख के प्रभाव से विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री 19 तारीख को इस्तीफा देंगे, उसी दिन नई सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा. आज की कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों ने मुख्य़मंत्री को माला पहनाकर स्वागत करने की तैयारी कर रखी थी. बजाप्ता आकर्षक माला मंगाया गया था. जेडीयू कोटे के दो व सहयोगी दल के 1 मंत्री ने माला पहनाने की कोशिश की, पर मंत्रियों का माला उनके ही गले में पहुंच गया.  

तीन मंत्रियों ने मंगाया था सुंदर माला....

नीतीश कैबिनेट की बैठक सोमवार को बुलाई गई थी, बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद समाप्त भी हो गई. क्यों कि एजेंडा सिर्फ एक था, विधानसभा भंग करने की. कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई, सभी मंत्री  मंत्रिपरिषद कक्ष से निकलकर नीचे उतर गए, पोर्टिको के पास खड़े होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इंतजार करने लगे. मंत्रियों ने अपने सहयोगी को पहले से कह रखा था...सुंदर माला का इंतजाम करो. सुंदर माला की व्यवस्था हो गई थी. जेडीयू कोटे के दो मंत्री व एक अन्य सहयोगी दल के मंत्री हाथ में माला लेकर खड़े हो गए. तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने डिप्टी सीएम के साथ नीचे उतरे. पोर्टिको के समीप हाथ में माला लेकर खड़े मंत्रियों ने अपने नेता व सूबे के मुख्यमंत्री के गले में माला डालने की कोशिश की, पर नीतीश कुमार कहां मानने वाले थे. 

मंत्रियों के हाथ का माला गले में.....

मुख्य सचिवालय पोर्टिको के पास जब जेडीयू कोटे के एक मंत्री ने सबसे पहले मुख्यमंत्री को माला पहनाने की कोशिश की, तभी नीतीश कुमार ने माला पकड़ा और पहनाने वाले मंत्री के गले में ही डाल दिया. इसी बीच एक अल्पसंख्यक मंत्री ने भी ऐसा ही करने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने उनके साथ भी वैसा ही किया. मंत्री के हाथ से माला लेकर उन्हीं के गले में डाल दिया. सबसे पहले जिनके गले में मुख्यमंत्री ने माला डाला, उन्होंने निकालकर सहयोगी मंत्री के गले में डाल दिया. इस तरह से अल्पसंख्यक मंत्री के गले में दो-दो माला. सबसे पीछे छोटे सहयोगी दल के मुखिया व मंत्री ने मुख्यमंत्री के गले में माला डालने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने उनके हाथ से माला लेकर उन्हें ही पहना दिया. इस तरह से तीनों मंत्रियों के हाथ वाली माला उनके ही गले में पहुंच गया. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने डिप्टी सीएम के साथ गाड़ी में बैठे और राजभवन के लिए निकल गए। इधऱ मंत्रियों ने क्षण भर के बाद गले की माला को निकालकर सहयोगी को थमा दिया.